'लड़कों की अटेंशन चाहती है-लोगों के घर तोड़ने...', नेशनल टीवी पर Tina Datta के खिलाफ श्रीजिता डे ने उगला जहर
AajTak
बिग बॉस के नए प्रोमो में श्रीजिता डे और सौंदर्या शर्मा टीना की बुराई करती हुई नजर आ रही हैं. श्रीजिता टीना को लोगों के घर तोड़ने वाली लड़की बता रही हैं. लेकिन नेशनल टीवी पर एक लड़की का चरित्र हनन करने पर लोग श्रीजिता पर भड़क रहे हैं.
बिग बॉस कहने को तो एक एंटरटेनमेंट शो है, लेकिन कई बार कंटेस्टेंट्स फैंस का मनोरंजन कम और उन्हें इरिटेट ज्यादा करते हैं. बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट्स के पास लगता है अब घर से रिलेटेड मुद्दे बचे ही नहीं हैं, तभी तो वो बाहर के मुद्दों को लेकर नेशनल टीवी पर दूसरे घरवालों का मजाक उड़ा रहे हैं. जी हां, श्रीजिता डे ने टीना को लेकर कुछ ऐसा ही किया है, जिसे सुनकर लोगों के होश उड़ गए हैं.
श्रीजिता डे ने टीना पर लगाए आरोप
श्रीजिता डे और टीना दत्ता की दोस्ती अब दुश्मनी में बदल चुकी है. श्रीजिता डे ने जब से बिग बॉस के घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री ली है, वो तभी से टीना को टारगेट कर रही हैं. श्रीजिता डे अक्सर घरवालों से टीना के बारे में बैक बिचिंग करती हुई नजर आती हैं. लेकिन अब श्रीजिता डे ने नेशनल टेलीविजन पर टीना के बारे में ऐसी बातें कह डाली हैं, जिसे सुनकर हर कोई दंग है.
बिग बॉस के नए प्रोमो में श्रीजिता डे और सौंदर्या शर्मा टीना की बुराई करती हैं. श्रीजिता टीना को लोगों के घर तोड़ने वाली लड़की बता रही हैं. श्रीजिता डे टीना के बारे में कहती हैं- लड़कों की अटेंशन के बिना रह ही नहीं पाती है. बहुत लोगों के घर तोड़ने की कोशिश की है. खुद की गृहस्थी कभी नहीं बसा पाई. श्रीजिता डे टीना के बारे में आगे कहती हैं- आप अंदर से इतना नाखुश हो कि लोगों को नीचा दिखाकर आपको उससे खुशी मिलती है. श्रीजिता डे की बातों पर सौंदर्या शर्मा सहमति जताती हैं.
श्रीजिता डे पर भड़के लोग
प्रोमो वीडियो सामने आने के बाद लोग श्रीजिता डे को ट्रोल कर रहे हैं. यूजर्स का कहना है कि भले टीना ने बाहरी दुनिया में ऐसा किया है या नहीं, लेकिन नेशनल टीवी पर एक लड़की का चरित्र हनन नहीं कर सकती. श्रीजिता पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है. एक यूजर ने श्रीजिता पर भड़कते हुए लिखा- मुझे टीना पसंद नहीं है, लेकिन श्रीजिता उसके बारे में बहुत गलत बोल रही है. जब से आई है टीना को लेकर निगेटिव बोल रही है.
हाल ही में मशहूर कवि कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में सोनाक्षी सिन्हा के रामायण से जु़ड़े सवाल का जवाब न दे पाने वाले पुराने विवाद पर कमेंट किया. इतना ही नहीं एक्ट्रेस की जहीर इकबाल संग इंटरफेथ मैरिज पर भी टिप्पणी कर दी. सोशल मीडिया पर अपने बयान की आलोचना होने के बाद कुमार विश्वास ने सफाई दी है. जानते हैं उन्होंने क्या कहा है.
मुंबई मेट्रो: लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे फिल्म डायरेक्टर श्याम बेनेगल, मुंबई में ली अंतिम सांस
Shyam Benegal Death: फिल्म इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर श्याम बेनेगल का निधन हो गया है. उन्होंने 90 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. मशहूर फिल्म मेकर लंबे समय से बढ़ती उम्र के कारण अस्वस्थ चल रहे थे. देखिए मुंबई मेट्रो.