'लगता है हर मिनट रोना आ रहा..', डिलीवरी के बाद डिप्रेशन में Debina Bonnerjee? ऐसा क्या हुआ जो हुईं इमोशनल
AajTak
अपने हालिया व्लॉग में देबीना ने अपना दर्द बयां किया. इसमें वे कई दफा इमोशनल भी हुईं. देबीना ने कहा कि उनका हर मिनट रोने का मन करता है. हालांकि, देबीना का ये भी मानना है कि ये पोस्टपार्टम डिप्रेशन हो सकता है. देबीना ने व्लॉग में बताया कि चीजें जिस तरह वे दिखाती हैं वैसा होता नहीं है.
टीवी एक्ट्रेस देबीना बनर्जी मदरहुड पीरियड एंजॉय कर रही हैं. वे दो नन्हीं बेटियों की मां हैं. देबीना की दूसरी बेटी अभी बस डेढ़ महीने की है. इन दिनों उनकी छोटी बेटी की तबीयत थोड़ी खराब है. इसलिए देबीना परेशान भी हैं. एक तो नए घर में शिफ्टिंग का काम फैला है. ऊपर से दो-दो बच्चों को संभालना. देबीना की मदरली लाइफ का स्ट्रगल उनके व्लॉग में झलकता है.
क्यों इमोशनल हुईं देबीना?
अपने हालिया व्लॉग में देबीना ने अपना दर्द बयां किया. इसमें वे कई दफा इमोशनल भी हुईं. देबीना ने कहा कि उनका हर मिनट रोने का मन करता है. हालांकि, देबीना का ये भी मानना है कि ये पोस्टपार्टम डिप्रेशन हो सकता है. देबीना ने व्लॉग में बताया कि चीजें जिस तरह वे दिखाती हैं वैसा होता नहीं है. सब कुछ इतना आसान नहीं होता. उन्हें हर दिन नए चैलेंज का सामना करना पड़ता है. एक्ट्रेस ने कहा- 'मैं जितना आसान दिखाती हूं उतना होता नहीं है. आजकल हर मिनट ऐसा लगता है कि मुझे रोना आ रहा है. शायद ये पोस्टपार्टम डिप्रेशन भी हो सकता है, लेकिन मैं इसे लेकर श्योर नहीं हूं.'
बेटी की खराब तबीयत पर क्यो बोलीं देबीना? अपने इसी व्लॉग में देबीना ने बताया कि उनकी छोटी बेटी की तबीयत थोड़ी नासाज चल रही है. देबीना ने कहा- 'मेरी छोटी बेटी नीनुड़ी वो थोड़ी पहले पैदा हुई थी. वो कमजोर है. अभी एक दिन वो अचानक चोक करने लगी. वो सांस नहीं ले पा रही थी. मैं और गुरमीत उसे लेकर तुरंत अस्पताल भागे. पता चला कि जुकाम की वजह से उसकी नाक ब्लॉक हो गई है. उसका ऑक्सीजन लेवल गिरकर 92 हो गया था. ये क्रेजी था. कैसे हमने घर से अस्पताल तक का सफर तय किया है. ये हमें पता है. मैं गुरमीत से बस यही पूछ रही थी कि वो सांस ले रही है ना?'
देबीना ने वीडियो में फैंस से उनकी छोटी बेटी के जल्द ठीक होने की दुआ करने को कहा. देबीना बनर्जी की फिलहाल लाइफ थोड़ी मैसी चल रही है. दूसरा बच्चा होने के बाद वो नए घर में शिफ्ट हुए. अभी तक उन्होंने सामान अनपैक नहीं किया है. देबीना इस मैसी लाइफ और टेंशन के बीच फैंस से बातें कर अच्छा महसूस करती हैं.
देबीना के मुताबिक, फैंस से बात कर उनकी टेंशन दूर होती है. वे रिफ्रेश और सुकून फील करती हैं. देबीना के व्लॉग्स फैंस को काफी पसंद भी आते हैं.
मनोरंजन की दुनिया में इन दिनों काफी कुछ हो रहा है. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम एक्टर गुरुचरण सिंह की चिंता उनकी दोस्त भक्ति सोनी को सता रही है. ऐसे में भक्ति ने उनके बारे में एक इंटरव्यू में बात की. वहीं सोनू सूद की फिल्म 'फतेह' और राम चरण स्टारर फिल्म 'गेम चेंजर', शुक्रवार 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई.