'रोज 3 घंटे मेकअप, देखकर बेटी हुई नाराज...',Nawazuddin Siddiqui ने बताया कितना मुश्किल है लड़की बनना
AajTak
Nawazuddin Siddiqui Haddi female look: नवाजुद्दीन सिद्दीकी अब अपनी अपकमिंग फिल्म हड्डी में लड़की के अवतार में दिखेंगे, उनका फीमेल गेटअप सुर्खियों में बना हुआ है. अपने लुक पर बात करते हुए एक्टर ने कहा- अगर मैं कोई फीमेल कैरेक्टर प्ले कर रहा हूं तो मुझे एक महिला की तरह ही सोचना होगा और यही एक एक्टर के तौर पर मेरा टेस्ट है.
नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक ऐसे एक्टर हैं, जो अपने किरदार में पूरी तरह से ढल जाते हैं. नवाजुद्दीन का यही अंदाज उनके फैंस के दिलों को छू लेता है. वे अपने हर कैरेक्टर को पूरी सच्चाई से निभाकर उसमें जान डाल देते हैं. नवाजुद्दीन सिद्दीकी अब अपनी अपकमिंग फिल्म हड्डी में लड़की के अवतार में दिखेंगे, उनका फीमेल गेटअप सुर्खियों में बना हुआ है.
फिल्म में लड़की बनने पर क्या बोले नवाजुद्दीन सिद्दीकी?
नवाजुद्दीन सिद्दीकी के फीमल लुक की हर तरफ जोरो-शोरों पर चर्चा हो रही है. नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपने रोल के बारे में बॉम्बे टाइम्स से बात करते हुए कुछ खास बातें शेयर की हैं. नवाजुद्दीन ने कहा- हमने हड्डी की शूटिंग शुरू कर दी है. ये एक रीवेंज ड्रामा है. फिल्म में मेरे दो किरदार होंगे. हड्डी में मैं एक महिला और एक ट्रांसजेंडर के रोल में दिखूंगा. ये अलग-अलग पार्ट हैं, यानी फिल्म में मेरा डबल रोल है.
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बताया- फिल्म के डायरेक्टर अक्षत अजय शर्मा इस इसको पिछले 4 साल से बनाना चाहते थे. मैं उन्हें काफी पहले से जानता हूं और अब हम फिल्म कर रहे हैं.
अर्चना पूरन सिंह से कंपेरिजन पर क्या बोले नवाजुद्दीन?
नवाजुद्दीन के फीमेल लुक को कई सोशल मीडिया यूजर्स ने अर्चना पूरन सिंह से भी कंपेयर किया है. इसपर बात करते हुए नवाजुद्दीन ने कहा कि उन्होंने अपने लुक के लिए किसी से इंस्पिरेशन नहीं ली है. एक्टर ने कहा- अगर मैं कोई फीमेल कैरेक्टर प्ले कर रहा हूं तो मुझे एक महिला की तरह ही सोचना होगा और यही एक एक्टर के तौर पर मेरा टेस्ट है. आउटफिट, हेयर, मेकअप, ये सब तो ठीक है....ये मेरी टेंशन नहीं है.
मनोरंजन की दुनिया में इन दिनों काफी कुछ हो रहा है. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम एक्टर गुरुचरण सिंह की चिंता उनकी दोस्त भक्ति सोनी को सता रही है. ऐसे में भक्ति ने उनके बारे में एक इंटरव्यू में बात की. वहीं सोनू सूद की फिल्म 'फतेह' और राम चरण स्टारर फिल्म 'गेम चेंजर', शुक्रवार 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई.