'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' ने 9वें दिन की ओपनिंग से भी ज्यादा कमाई, द कश्मीर फाइल्स-केरला स्टोरी से भी तगड़ी ग्रोथ
AajTak
करण जौहर की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का क्रेज थिएटर्स में अलग लेवल पर चल रहा है. पहले हफ्ते में सॉलिड कमाई करने वाली फिल्म से, दूसरे हफ्ते में भी बॉक्स ऑफिस पर डटे रहने की उम्मीद सबको थी. मगर इस शनिवार तो फिल्म की कमाई ऐसी बढ़ी है कि किसी ने भी नहीं सोचा होगा.
रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की स्टारर 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' थिएटर्स में शानदार कमाई कर रही है. डायरेक्टर करण जौहर की इस फिल्म में, बॉलीवुड का ट्रेडमार्क 'फील गुड' फील है और ये जनता को खूब पसंद आ रहा है. फिल्म में आलिया और रणवीर की केमिस्ट्री जितनी पसंद की जा रही है. उतना ही फैमिली ड्रामा भी माहौल बना रहा है. करण ने एक लव स्टोरी के बहाने 'रॉकी और रानी' में जो मैसेज दिए हैं, वो भी जनता का दिल जीत रहे हैं.
इस साल की सबसे बड़ी बॉलीवुड फिल्मों में से एक 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' से पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने की उम्मीद थी. लेकिन फिल्म की ओपनिंग उम्मीद से थोड़ी फीकी रही. मगर दूसरे दिन से रणवीर आलिया की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसा जंप लिया कि सब हैरान रह गए. पहले वीकेंड और एक हफ्ते के अंत में इसकी कमाई बहुत सॉलिड रही. जनता में फिल्म को लेकर जो माहौल है, उससे ये पूरी उम्मीद थी कि दूसरे हफ्ते भी ये बॉक्स ऑफिस पर कमाल करेगी. इस उम्मीद पर 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' पूरी तरह खरी उतर रही है.
शनिवार को तगड़ा जंप करण जौहर की फिल्म ने दूसरे हफ्ते की शुरुआत सॉलिड अंदाज में की. गुरुवार को 6.21 करोड़ कमाने वाली फिल्म ने, दूसरे शुक्रवार को थोड़ा सा जंप लिया और 6.75 करोड़ का कलेक्शन किया. लेकिन शनिवार को तो फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तूफान ही खड़ा कर दिया. 9वें दिन 'रॉकी और रानी' ने थिएटर्स में जबरदस्त भीड़ जुटाई. बॉक्स ऑफिस की शुरूआती रिपोर्ट्स बता रही हैं कि दूसरे शनिवार को फिल्म के कलेक्शन में 70 से 80 प्रतिशत तक का जंप आया है.
रिपोर्ट्स बताती हैं कि शनिवार को 'रॉकी और रानी' का कलेक्शन 11 से 12 करोड़ के बीच हुआ है. शुक्रवार के मुकाबले शनिवार का ये कलेक्शन बहुत जोरदार है. रविवार को फिल्म की कमाई में और भी बड़ा जंप आने की उम्मीद है.
बड़ी हिट्स को भी नहीं मिला ऐसा जंप लॉकडाउन के बाद रिलीज हुई हिट फिल्मों की बात करें, तो दूसरे शुक्रवार-शनिवार में सबसे बड़ा जंप लेने वाली फिल्में 'दृश्यम 2' और 'भूल भुलैया 2' हैं. अजय देवगन की 'दृश्यम 2' ने दूसरे शनिवार को, शुक्रवार के मुकाबले ऑलमोस्ट 80% ज्यादा कमाई की थी. दूसरे शुक्रवार को 6.52 करोड़ कमाने वाली 'भूल भुलैया 2' ने, लगभग 74% के जंप के साथ, शनिवार को 11.35 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. 'पठान' 'तू झूठी मैं मक्कार' और 'जरा हटके जरा बचके' का दूसरा शनिवार 65% के करीब जंप लेकर आया था.
लॉकडाउन के बाद आईं सबसे बड़ी सरप्राइज हिट 'द कश्मीर फाइल्स' का दूसरा शनिवार, शुक्रवार से करीब 30% से ज्यादा कमाई लेकर आया था. बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से सभी को सरप्राइज करने वाली 'द केरला स्टोरी' के लिए भी ये जंप 50% से थोड़ा ज्यादा था.
हाल ही में मशहूर कवि कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में सोनाक्षी सिन्हा के रामायण से जु़ड़े सवाल का जवाब न दे पाने वाले पुराने विवाद पर कमेंट किया. इतना ही नहीं एक्ट्रेस की जहीर इकबाल संग इंटरफेथ मैरिज पर भी टिप्पणी कर दी. सोशल मीडिया पर अपने बयान की आलोचना होने के बाद कुमार विश्वास ने सफाई दी है. जानते हैं उन्होंने क्या कहा है.
मुंबई मेट्रो: लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे फिल्म डायरेक्टर श्याम बेनेगल, मुंबई में ली अंतिम सांस
Shyam Benegal Death: फिल्म इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर श्याम बेनेगल का निधन हो गया है. उन्होंने 90 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. मशहूर फिल्म मेकर लंबे समय से बढ़ती उम्र के कारण अस्वस्थ चल रहे थे. देखिए मुंबई मेट्रो.