रियलिटी शो में चमके, सलमान-अक्षय के गाने गाए, फिर क्यों विनीत इंडियन आइडल में आए?
AajTak
शो में आने को लेकर विनीत सिंह ने एक इंटरव्यू में बात की है. उनका कहना है कि वह इंडियन आइडल 13 के जरिए दोबारा इंडस्ट्री में नाम कमाना चाहते हैं. लेकिन एक पहले से इंडस्ट्री में नाम बना चुके सिंगर का यूं अपने करियर को जिंदा करने के लिए एक रियलिटी शो में आना सही है?
रियलिटी शो 'इंडियन आइडल 13' की शुरुआत हो चुकी है. इस शो में देशभर के अलग-अलग शहरों से कई बढ़िया सिंगर्स ने भाग लिया है. लेकिन एक सिंगर जिसे देखकर दर्शकों के साथ-साथ जज नेहा कक्कड़ तक शॉक हो गई थीं, वह हैं विनीत सिंह. अगर आपको याद ना हो, तो जान लें कि ये वही विनीत सिंह हैं जिन्होंने साल 2005 में आए शो 'सा रे गा मा पा' में हिस्सा लिया था. इतना ही नहीं, यह उस शो के रनर अप भी रहे थे. ऐसे में अब विनीत का 'इंडियन आइडल 13' में आना दर्शकों को खटकना लाजिमी है.
अपने करियर को जिंदा करना चाहते है विनीत
शो में आने को लेकर विनीत सिंह ने एक इंटरव्यू में बात की है. उनका कहना है कि वह इंडियन आइडल 13 के जरिए दोबारा इंडस्ट्री में नाम कमाना चाहते हैं. उन्होंने कहा, 'यह विनीत 2.0 का जन्म है. लोगों ने मेरा सफर देखा है. उन्होंने मेरे सपनों को पंख लगते और मुझे आसमान से नीचे गिरते देखा है. उन्होंने मेरे म्यूजिक को प्यार दिया और अब जब मैं यहां आ गया हूं, तो मैं उम्मीद कर रहा हूं कि लोग मेरे कमबैक को भी याद रखेंगे.'
विनीत का कहना है कि उन्होंने 'इंडियन आइडल 13' के मंच को ज्यादा बड़ी ऑडियंस तक पहुंचने के लिए अपने कमबैक का जरिया चुना. उनका कहना है कि इस शो को दुनियाभर में देखा जाता है. ऐसे में उन्हें इससे अच्छा स्टेज नहीं मिल सकता था. लेकिन एक पहले से इंडस्ट्री में नाम बना चुके सिंगर का यूं अपने करियर को जिंदा करने के लिए एक रियलिटी शो में आना सही है?
क्या विनीत सिंह का शो में आना सही है?
नेहा कक्कड़ ने विनीत सिंह को ऑडियंस में देखकर ऐलान कर दिया था कि वह उन्हें जज नहीं करेंगी. क्यों? क्योंकि वह उनके सीनियर हैं. अक्षय कुमार की फिल्म 'खिलाड़ी 786', अजय देवगन की 'सन ऑफ सरदार' और सलमान खान की 'प्रेम रत्न धन पायो' के लिए विनीत सिंह गाने गा चुके हैं. वह इंडियन म्यूजिक इंडस्ट्री का जाना माना नाम रहे हैं. ऐसे में अगर इंडस्ट्री के लोग ही रियलिटी शो का हिस्सा बनेंगे तो फिर नए टैलेंट को नाम कमाने और इंडस्ट्री में करियर शुरू करने के लिए कहां जाना होगा?
हाल ही में मशहूर कवि कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में सोनाक्षी सिन्हा के रामायण से जु़ड़े सवाल का जवाब न दे पाने वाले पुराने विवाद पर कमेंट किया. इतना ही नहीं एक्ट्रेस की जहीर इकबाल संग इंटरफेथ मैरिज पर भी टिप्पणी कर दी. सोशल मीडिया पर अपने बयान की आलोचना होने के बाद कुमार विश्वास ने सफाई दी है. जानते हैं उन्होंने क्या कहा है.
मुंबई मेट्रो: लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे फिल्म डायरेक्टर श्याम बेनेगल, मुंबई में ली अंतिम सांस
Shyam Benegal Death: फिल्म इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर श्याम बेनेगल का निधन हो गया है. उन्होंने 90 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. मशहूर फिल्म मेकर लंबे समय से बढ़ती उम्र के कारण अस्वस्थ चल रहे थे. देखिए मुंबई मेट्रो.