
राहुल गांधी ने विपक्षी नेताओं को नाश्ते पर बुलाया, पेगासस और संसद में आगे की रणनीति पर होगी चर्चा
Zee News
विपक्षी पार्टियां करीब दो हफ़्तों से इस मुद्दे पर संसद में हंगामा कर रहा है और सरकार से मांग कर रहा है कि पेगासस जासूसी कांड की जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में कराई जाए.
नई दिल्ली: संसद में जारी पेगासस को लेकर जारी गतिरोध के बीच पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने विपक्षी नेताओं को नाश्ते पर बुलाया है. राहुल गांधी ने दिल्ली के कॉन्स्टीट्यूशन क्लब में विपक्षी दलों को नाश्ते पर बुलाया है. पेगासस के मुद्दे पर मॉनसून सत्र नहीं चल पा रहा है. इसी मुद्दे पर अपोजीशन नेता अपनी आगे की रणनीति बनाएंगे. विपक्षी पार्टियां करीब दो हफ़्तों से इस मुद्दे पर संसद में हंगामा कर रहा है और सरकार से मांग कर रहा है कि पेगासस जासूसी कांड की जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में कराई जाए. इस मीटिंग में TMC, NCP, RJD, CPI, AAP, SP समेत कई पार्टियों के नेता शामिल होंगे.More Related News