'रहीम लाला' ने बढ़ाया रुतबा, अब Runway 34 से लंबी उड़ान को तैयार Ajay Devgn, आने वाली है ये बड़ी फिल्में
AajTak
अजय के खाते में इस वक्त कई बड़ी फिल्में हैं. इनमें RRR, मैदान, सर्कस, थैंक गॉड, भोला (कैथी फिल्म हिंदी रीमेक), दृश्यम 2, रेड 2 भी है. RRR खूब बज में है. इस फिल्म में अजय ने कैमियो रोल किया है, पर उनकी मौजूदगी ने हिंदी सिनेप्रेमियों के बीच फिल्म को लेकर डबल एक्साइटमेंट भर दी है.
बॉलीवुड के एक्शन हीरो अजय देवगन ने हालिया रिलीज गंगूबाई काठियावाड़ी में 'रहीम लाला' बनकर महज कुछ सीन्स में महफिल लूट ली. उन्हें रहीम लाला के रोबीले अंदाज में देखकर दर्शक खुशी से फूले नहीं समाए. उनके सीन्स ने वाहवाही भी लूटी और खूब सीटियां भी बजी. अब अजय की अपकमिंग फिल्म रनवे 34 का ट्रेलर रिलीज हुआ है. इस फिल्म के ट्रेलर को तो पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है ही, पर इसके अलावा उनकी कुछ और फिल्में हैं, जिनका फैंस को बेसब्री से इंतजार है.
सबसे पहले बात करते हैं रनवे 34 की. सच्ची घटना से प्रेरित इस फिल्म में अजय ने कैप्टन विक्रांत खन्ना का रोल निभाया है, जिनकी फ्लाइट एक इंटरनेशनल डेस्टिनेशन से टेक-ऑफ करने के बाद रहस्यमयी मोड़ ले लेती है. रनवे 34 में अजय का पायलट लुक ही नहीं बल्कि उनका एरॉगेंट स्टाइल भी हट के है. फिल्म कैसी है ये तो 29 अप्रैल को पता चलेगा पर, तब तक उनके फैंस को थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा.
Runway 34 बनने के पीछे Amitabh Bachchan का है बड़ा हाथ, Ajay Devgn ने बताया
कैमियो रोल के बावजूद अजय को पर्दे पर देखने की एक्साइटमेंट इसके अलावा अजय के खाते में इस वक्त कई और बड़ी फिल्में हैं. इनमें RRR, मैदान, सर्कस, थैंक गॉड, भोला (कैथी फिल्म हिंदी रीमेक), दृश्यम 2, रेड 2 भी है. RRR खूब बज में है. इस फिल्म में अजय ने कैमियो रोल किया है, पर उनकी मौजूदगी ने हिंदी सिनेप्रेमियों के बीच फिल्म को लेकर डबल एक्साइटमेंट भर दी है. अब आप समझ सकते हैं कि भुज द प्राइड जैसी फ्लॉप फिल्म देने के बावजूद अजय का रुतबा कम नहीं हुआ है.
दृश्यम और रेड की कहानी पहले ही पर्दे पर दिखाई जा चुकी है. अब इन दोनों फिल्मों के अगले पार्ट में अजय कैसे अपने किरदार को और मजबूत बनाते हैं, ये देखना दिलचस्प होगा. रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी सर्कस में अजय देवगन ने फिर एक बार कैमियो प्रेजेंस दिया है. फिल्म के हीरो रणवीर सिंह हैं, पर अजय का फिल्म में होना इसे कैसे स्ट्रॉन्ग बनाता है, ये देखना दिलचस्प होगा.
Runway 34: जब अजय देवगन के डायरेक्शन से हैरान रह गए थे बिग बी
हाल ही में मशहूर कवि कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में सोनाक्षी सिन्हा के रामायण से जु़ड़े सवाल का जवाब न दे पाने वाले पुराने विवाद पर कमेंट किया. इतना ही नहीं एक्ट्रेस की जहीर इकबाल संग इंटरफेथ मैरिज पर भी टिप्पणी कर दी. सोशल मीडिया पर अपने बयान की आलोचना होने के बाद कुमार विश्वास ने सफाई दी है. जानते हैं उन्होंने क्या कहा है.
मुंबई मेट्रो: लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे फिल्म डायरेक्टर श्याम बेनेगल, मुंबई में ली अंतिम सांस
Shyam Benegal Death: फिल्म इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर श्याम बेनेगल का निधन हो गया है. उन्होंने 90 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. मशहूर फिल्म मेकर लंबे समय से बढ़ती उम्र के कारण अस्वस्थ चल रहे थे. देखिए मुंबई मेट्रो.