रविवार को Brahmastra कमाएगी पहले दो दिन से ज्यादा, ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन की टॉप 10 लिस्ट में आना तय
AajTak
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' ने बॉक्स ऑफिस पर जिस तरह शुरुआत की है उसने सभी को हैरान कर दिया है. मिले-जुले रिव्यूज के बावजूद रविवार को फिल्म के लिए एडवांस बुकिंग पहले दो दिन से ज्यादा है. ट्रेंड बताता है कि 'ब्रह्मास्त्र' का ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन 120 करोड़ के करीब रहेगा और ये टॉप 10 में जगह लेगी. देखिए लिस्ट.
'ब्रह्मास्त्र' में अयान मुखर्जी ने माइथोलॉजी के साथ फिक्शन मिलाकर, अस्त्रों का जो यूनिवर्स बनाया है वो फैन्स को काफी पसंद आ रहा है. इसका सबूत है फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Brahmastra Box Office Collection) . 'ब्रह्मास्त्र' की रिलीज से एक हफ्ते पहले तक लोगों को डाउट था कि ये फिल्म शायद बहुत बड़ी बॉक्स ऑफिस कामयाबी नहीं बटोर पाएगी. लेकिन रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म के ली ऑनलाइन जिस तूफानी स्पीड से टिकट्स बुक हुईं, उसे देखकर फिल्म बिजनेस एक्सपर्ट्स का भी मुंह खुला रह गया.
शुक्रवार को थिएटर्स में रिलीज हुई 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) ने पहले दो दिन इंडिया में 77 करोड़ रुपये से ज्यादा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर डाला है. 'ब्रह्मास्त्र' के हिंदी वर्जन ने ही शुक्रवार-शनिवार मिलाकर 70 करोड़ रुपये कमा डाले हैं. फिल्म ने शुक्रवार के मुकाबले शनिवार को लगभग 5 करोड़ रुपये ज्यादा कमाए हैं. एडवांस बुकिंग के आंकड़े बताते हैं कि बॉक्स ऑफिस पर 'ब्रह्मास्त्र' की ग्रोथ जारी रहने वाली है और ये शनिवार से भी ज्यादा रविवार को कमाने वाली है.
रविवार को 'ब्रह्मास्त्र' करेगी जोरदार कमाई रणबीर-आलिया की फिल्म के रविवार के लिए 7 लाख 40 हजार से ज्यादा टिकट एडवांस में बिक चुके हैं. ऑनलाइन एडवांस बुकिंग से फिल्म ने 22.57 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है. शनिवार को ये आंकड़ा 20.10 करोड़ था. जैसा कि एडवांस बुकिंग से साफ है, रविवार को भी 'ब्रह्मास्त्र' का तूफानी क्रेज बरकरार है.
रिलीज के तीसरे दिन एक बार फिर से 'ब्रह्मास्त्र' के शो बढ़ाए गए हैं और आज टोटल शोज की गिनती 14,500 से ज्यादा है. फिल्म का क्रेज ऐसा है कि कुछ थिएटर्स में आज सुबह ढाई से फिल्म के शोज चल रहे हैं. 'ब्रह्मास्त्र' की ग्रोथ देखते हुए एक्सपर्ट्स मान रहे हैं कि आज फिल्म 45 करोड़ का आंकड़ा छू सकती है. इस हिसाब से फिल्म का ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन (Brahmastra First Weekend Collection) 120 करोड़ रुपये तक तो पहुंच ही सकता है.
हिंदी की टॉप 10 ओपनिंग वीकेंड लिस्ट में होगी एंट्री जिस हिसाब से फिल्म की ग्रोथ जारी है, उसे देखते हुए 'ब्रह्मास्त्र' रणबीर कपूर की दूसरी फिल्म हो सकती है, जिसका ओपनिंग कलेक्शन 120 करोड़ तक जाएगा. इसके साथ ही 'ब्रह्मास्त्र', सबसे ज्यादा ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन करने वाली हिंदी फिल्मों की टॉप 10 लिस्ट में शामिल हो जाएगी. आपको बताते हैं कौन सी हैं ये फिल्में:
1. KGF चैप्टर 2- 193.99 करोड़ रुपये 2. सुल्तान- 180.36 करोड़ रुपये 3. वॉर- 166.25 करोड़ रुपये 4. भारत- 150.10 करोड़ रुपये 5. प्रेम रतन धन पायो- 129.77 करोड़ रुपये 6. बाहुबली 2- 128.00 करोड़ रुपये 7. ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान- 123.00 करोड़ रुपये 8. संजू- 120.06 करोड़ रुपये 9. टाइगर जिंदा है- 114.93 करोड़ रुपये 10. पद्मावत- 114.00 करोड़ रुपये
मनोरंजन की दुनिया में इन दिनों काफी कुछ हो रहा है. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम एक्टर गुरुचरण सिंह की चिंता उनकी दोस्त भक्ति सोनी को सता रही है. ऐसे में भक्ति ने उनके बारे में एक इंटरव्यू में बात की. वहीं सोनू सूद की फिल्म 'फतेह' और राम चरण स्टारर फिल्म 'गेम चेंजर', शुक्रवार 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई.