योगी के नए मंत्रिमंडल के सहारे बीजेपी कर रही ये बड़ी प्लानिंग, दिल्ली में लगातार बैठकें
Zee News
आपको बता दें कि, 2014 के लोक सभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की कुल 80 सीटों में भाजपा गठबंधन के खाते में 73 सीटें आई थी.
नई दिल्लीः योगी आदित्यनाथ मंत्रिमंडल के सहारे भाजपा 2024 लोक सभा चुनाव को भी साधने की कवायद कर रही है. इसलिए भाजपा आलाकमान और यूपी भाजपा कोर ग्रुप के नेता लगातार बैठक कर रहे हैं. भाजपा 2024 के लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए ऐसे नेताओं को मंत्रिमंडल में शामिल करना चाहती है जिनके जरिए तमाम मतदाताओं को साधा जा सके और लोकसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा सीटें हासिल की जा सके.
इस हिसाब से हो रही समीक्षा सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश में सरकार गठन के मसले पर लखनऊ से लेकर दिल्ली तक जो बैठकें हुई हैं उसमें इलाके के हिसाब से चुनाव परिणामों की समीक्षा भी की जा रही है. आईएएनएस को मिली जानकारी के अनुसार , योगी मंत्रिमंडल के गठन की कवायद को लेकर पार्टी के सभी जीते विधायकों की केटेगरी अनुसार एक लिस्ट तैयार की जा रही हैं .