'मुझे उठाओ भगवान, तुझे ही उठा लेता हूं', मलखान पोस्ट करने वाले थे ये Reel, एक्ट्रेस ने बताया
AajTak
आगे बात करते हुए चारुल कहती हैं कि वो इंस्टाग्राम रील दीपेश के फोन में ही ड्राफ्ट है, क्योंकि उन्होंने उसे अपने फोन से ही बनाया था. चारुल कहती हैं कि दीपेश उनके बेहद करीबी दोस्त थे, जिनका दुनिया से अचानक जाना उनके चाहने वालों की जिंदगी में सूनापन छोड़ गया है. दीपेश अपनी बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग के लिये जाने जाते थे और वो अपने किरदारों के जरिये हमेशा लोगों के दिलों में रहेंगे.
Deepesh Bhan Died: कभी-कभी मस्ती में कही जाने वाली बातें भी सच साबित हो जाती हैं. किसे पता था कि 'भाबी जी घर पर हैं' के दीपेश भान का मजाक भी सच हो जाएगा. 'भाबी जी घर पर हैं' में मलखान खान का रोल निभाने वाले दीपेश का 41 साल की उम्र में दुनिया से चले जाना हर किसी को खल रहा है. दीपेश की मौत की खबर ने फैमिली, दोस्त, और फैंस सभी की आंखों में आंसू ला दिए. आजतक ने दीपेश भान के को-स्टार्स और शो की प्रोड्यूसर से बात की.
इंस्टा रील की वो बात जो सच हुई आज तक से बातचीत के दौरान दीपेश भान की को-एक्ट्रेस चारुल मलिक ने उनके बारे में बहुत सी चीजें शेयर कीं. चारुल ने बताया कि दीपेश बेहद फिटनेस फ्रीक एक्टर थे. वर्कआउट करना, क्रिकेट खेलना और इंस्टाग्राम रील बनाना उन्हें बेहद पसंद था. इसलिये शूट खत्म होने के बाद वो अकसर चारुल संग इंस्टा रील बनाते थे.
चारुल कहती हैं कि फ्राइडे को शो की शूटिंग खत्म करने के बाद वो और दीपेश एक फनी रील बना रहे थे. उस रील में वो कहते हैं कि 'मुझे उठाओ भगवान'. इसके बाद अगला साउंड आता है कि 'तुझे ही उठा लेता हूं'. चारुल कहती हैं कि इस रील को लेकर वो कुछ खास एक्साइटेड नहीं थीं. यहां तक कि उन्होंने दीपेश को ये रील बनाने से मना भी किया, क्योंकि उन्हें 'मुझे उठाओ भगवान' वाली लाइन बेहद अजीब लगी थी. पर दीपेश नहीं माने और उन्होंने वीडियो बना डाला.
आगे बात करते हुए चारुल कहती हैं कि वो इंस्टाग्राम रील दीपेश के फोन में ही ड्राफ्ट है, क्योंकि उन्होंने उसे अपने फोन से ही बनाया था. चारुल कहती हैं कि दीपेश उनके बेहद करीबी दोस्त थे, जिनका दुनिया से अचानक जाना उनके चाहने वालों की जिंदगी में सूनापन छोड़ गया है. एक्ट्रेस का कहना है कि वो जितना खुश रहते थे, उतनी ही जल्दी परेशान भी हो जाते थे. दिल्ली के रहने वाले दीपेश ने तीन साल पहले ही शादी की थी और उन्हें एक बेटा भी है.
दीपेश भले ही बेहद कम उम्र में दुनिया को अलविदा कह गये, लेकिन वो अपने किरदारों के जरिये हमेशा लोगों के दिलों में जिंदा रहेंगे.
हाल ही में मशहूर कवि कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में सोनाक्षी सिन्हा के रामायण से जु़ड़े सवाल का जवाब न दे पाने वाले पुराने विवाद पर कमेंट किया. इतना ही नहीं एक्ट्रेस की जहीर इकबाल संग इंटरफेथ मैरिज पर भी टिप्पणी कर दी. सोशल मीडिया पर अपने बयान की आलोचना होने के बाद कुमार विश्वास ने सफाई दी है. जानते हैं उन्होंने क्या कहा है.
मुंबई मेट्रो: लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे फिल्म डायरेक्टर श्याम बेनेगल, मुंबई में ली अंतिम सांस
Shyam Benegal Death: फिल्म इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर श्याम बेनेगल का निधन हो गया है. उन्होंने 90 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. मशहूर फिल्म मेकर लंबे समय से बढ़ती उम्र के कारण अस्वस्थ चल रहे थे. देखिए मुंबई मेट्रो.