मीका सिंह ने खरीदा प्राइवेट आइलैंड, बोट राइट पर निकले सिंगर, फैन्स बोले- Singh is King
AajTak
पंजाबी और बॉलीवुड सिंगर मीका सिंह ने खुद का प्राइवेट आइलैंड खरीदा है. इसके साथ ही 7 बोट्स और 10 घोड़े खरीदे हैं. हर बोट पर मीका सिंह का एमएस साइन बना है, यानी मीका सिंह. आजकल मीका अपने दोस्तों संग इस प्राइवेट आइलैंड पर मस्ती कर रहे हैं और क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं.
बॉलीवुड और पंजाबी सिंगर मीका सिंह अपने गानों की बदौलत ही आज इस मुकाम पर पहुंच पाए हैं. इंडस्ट्री में इनके बहुत से चाहने वाले हैं. मीका सिंह काफी पॉपुलर भी हैं. हाल ही में 'स्वयंवरः मीका दी वोहटी' में अपने दोस्त आकांक्षा पुरी को शादी के लिए चुनने को लेकर मीका सिंह सुर्खियों में आए थे. अब सिंगर एक प्राइवेट आइलैंड खरीदने को लेकर खबरों में हैं. मीका सिंह आजकल इसी प्राइवेट आइलैंड पर क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं.
मीका ने खरीदा प्राइवेट आइलैंड सोशल मीडिया पर मीका सिंह का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक बोट चलाते दिख रहे हैं. किनारे पर उनके बॉडीगार्ड्स खड़े हैं. बोट पर एमएस लिखा है, यानी मीका सिंह. अपने छोटे से पैराडाइज पर मीका सिंह मस्ती के मूड में नजर आ रहे हैं. मीका सिंह पहले भारतीय सिंगर हैं, जिन्होंने खुद का प्राइवेट आइलैंड खरीदा है. साथ ही 7 बोट्स और 10 घोड़े भी मीका सिंह ने खरीदे हैं. किंग साइज लाइफ जीने वाले मीका सिंह आलीशान घर और गाड़ियों के भी मालिक हैं.
फैन्स मीका सिंह को उनके प्राइवेट आइलैंड पर इस तरह देख बेहद खुश हो रहे हैं. एक फैन ने लिखा, 'मीका पाजी, आप ही हैं जो सिंह इज किंग लाइफ जीते हैं.' एक और फैन ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि सर, थोड़े और वीडियो शेयर करिए, जिससे हमें आपके प्राइवेट आइलैंड की झलक दिख सके. मीका सिंह इंडियन पॉप सिंगर और रैपर हैं. इन्होंने कई बंगाली फिल्मों में भी अपनी आवाज दी है. पंजाबी इंडस्ट्री के मीका सिंह जाने-माना सिंगर हैं. मीका सिंह ने कई बॉलीवुड फिल्मों में गाने गाए हैं, जिनमें 'सिंह इज किंग' और 'जब वी मेट' शामिल है. दोनों ही गाने मीका सिंह के बहुत पॉपुलर हुए थे. आज भी लोग इन दोनों गानों को पार्टी में लगाकर डांस करते नजर आ ही जाते हैं.
मीका का करियर मीका ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म 'प्यार के साइड इफेक्ट्स' से की. मीका ने पंजाबी फिल्म 'रैथ कपूर' में माइकल की भूमिका और हाल ही में फिल्म 'बलविंदर सिंह फेमस हो गया' में बलविंदर का किरदार निभाया है. मीका कई टीवी शोज में बतौर जज नजर आ चुके हैं. केवल आठ साल की उम्र से ही मीका ने गाना सीखना शुरू कर दिया था. सिंगर 12 साल की उम्र में तबला और हारमोनियम बजाने लगे थे. 14 साल की उम्र में मीका ने गिटार बजाना शुरू कर दिया था. मीका फिल्मों में गाने से पहले कीर्तन में गाया करते थे, लेकिन 1998 में आए उनके गाने 'सावन में लग गई आग' ने उन्हें एक पहचान दिलवाई. पहली एलबम की सफलता के बाद मीका ने 'गबरू', 'दुनाली', 'समथिंग समथिंग ' और 'इश्क ब्रांडी' एलबम लॉन्च किए.
हाल ही में मशहूर कवि कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में सोनाक्षी सिन्हा के रामायण से जु़ड़े सवाल का जवाब न दे पाने वाले पुराने विवाद पर कमेंट किया. इतना ही नहीं एक्ट्रेस की जहीर इकबाल संग इंटरफेथ मैरिज पर भी टिप्पणी कर दी. सोशल मीडिया पर अपने बयान की आलोचना होने के बाद कुमार विश्वास ने सफाई दी है. जानते हैं उन्होंने क्या कहा है.
मुंबई मेट्रो: लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे फिल्म डायरेक्टर श्याम बेनेगल, मुंबई में ली अंतिम सांस
Shyam Benegal Death: फिल्म इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर श्याम बेनेगल का निधन हो गया है. उन्होंने 90 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. मशहूर फिल्म मेकर लंबे समय से बढ़ती उम्र के कारण अस्वस्थ चल रहे थे. देखिए मुंबई मेट्रो.