
मर्द को भी दर्द होता है! लड़कियों के चलते प्रताड़ित हुए ये 'बेकसूर' पुरुष, सालों काटे कोर्ट के चक्कर
Zee News
आपने अक्सर सुना और देखा भी होगा कि कई बार लड़कियां, लड़कों पर झूठा केस कर देती हैं और फिर लड़कों की जिंदगी बरबाद होकर रह जाती है.
नई दिल्ली: भगवान ना करे लेकिन जरा सोचिए कि अगर आपको या फिर आपके परिवार के किसी मेंबर को बगैर किसी वजह के बदनामी, बेइज्ज़ती और कई सालों की सजा हो जाए तो आप और आपके परिवार पर क्या गुजरेगी. शायद आपकी जिंदगी तो पूरी तरह तबाह हो जाएगी. आप अपने आपको सही साबित करने के लिए सालों का वक्त लगाएंगे. इतने दिन आपका परिवार भी आपके साथ संघर्ष करता रहेगा और जब आप सालों बाद बेकसूर साबित होंगे तो भी आपकी जिंदगी में पहली जैसी मिठास नहीं रह जाएगी. आपने अक्सर सुना और देखा भी होगा कि कई बार लड़कियां, लड़कों पर झूठा केस कर देती हैं और फिर लड़कों की जिंदगी बरबाद होकर रह जाती है. आज के समाज में लोगों का नजरिया भी बना हुआ है कि पुरुष, महिलाओं पर जुल्म करता है. तो आपको बता दें कि जनाब कि यह 100 फीसदी दुरुस्त नहीं है. कई पुरुषों को महिलाएं भी बेवजह फंसाती हैं. इसकी कई मिसालें देखने को मिल सकती हैं. हाल ही में आपने लखनऊ में कैब ड्राइवर वाली घटना के बारे में सुना होगा. किस तरह लड़की ने उस कैब ड्राइवर को पर आरोप लगाए, हालांकि पूरा सोशल मीडिया इस वक्त लड़की के खिलाफ खड़ा हुआ है. साथ ही अभी तक कोई भी सबूत कैब ड्राइवर के खिलाफ हाथ नहीं लगा. (हालांकि मामला अभी विचाराधीन है)More Related News