मनोज मुंतशिर ने शिव के विरह पर कविता सुनाकर जमाया रंग, बोले 'इतना आसान नहीं है मूव-ऑन करना'
AajTak
बॉलीवुड के जाने-माने गीतकार मनोज मुंतशिर साहित्य आजतक 2023 कोलकाता के मंच पर मौजूद थे. प्रेम गीतों में वीर रस की बात पर मनोज ने खूब बात की और बताया कि ब्रेकअप होने के बाद मूव-ऑन कर जाना इतना आसान नहीं होता. महाशिवरात्रि के मौके पर मंच पर पहुंचे मनोज ने शिव के विरह पर एक कविता भी मंच से पढ़ी.
'कौन तुझे यूं चाहेगा' 'गलियां' और 'तेरी मिट्टी' जैसे बेहद पॉपुलर गानों के बोल लिखने वाले मनोज मुंतशिर, बॉलीवुड के पॉपुलर गीतकारों में से एक हैं. शनिवार को मनोज, साहित्य आजतक 2023 के कोलकाता एडिशन के मंच पर थे. 'शब्दयोगी' सेशन में उन्होंने प्रेम, ब्रेकअप और मूव-ऑन कर जाने पर दिल खोलकर बातें कीं. मनोज ने मंच से हिंदी फिल्मों के कई गीतों पर बात की. उन्होंने बताया कि फिल्मों के गीतकारों और साहित्यकारों में क्या फर्क होता है.
फिल्मों में गीत लिखने की बात पर हुआ ब्रेक अप मनोज से जब पूछा गया कि पहले उनके गीतों में रोमांस ज्यादा होता था, लेकिन अब एक वीर रस झलकता है. आखिर उनके अंदर का वो लवर बॉय कहां चला गया? तो उन्होंने जवाब देते कहा 'लवर बॉय कहीं नहीं गया, वो चली गई!'
मनोज ने मंच से बताया कि उनकी लव स्टोरी में ब्रेकअप का कारण ये था कि वो फिल्मों में गाने लिखना चाहते थे. उन्होंने कहा कि कॉलेज के दिनों में कोई डॉक्टर बनना चाहता था. कोई इंजीनियर, लेकिन जब लड़की ने उनसे पूछा कि वो कॉलेज के बाद क्या करने वाले हैं, तो उन्होंने कह कि 'मैं मुंबई जाऊंगा, फिल्मों में गाने लिखूंगा.' बस इसके बाद सारे फोन कॉल और मैसेज बंद हो गए.
साहित्यकार और फिल्मी कवि का फर्क मनोज ने बहुत डिटेल में बताया कि फिल्मों का कवि साहित्य के मंच का स्टार कैसे बन गया. उन्होंने कहा कि 'जो चीज एक शायर भारी-भरकम शब्दों में कहता है, गीतकार उसे 'यूजर फ्रेंडली' तरीके से कहता है.' उन्होंने कहा कि 'फिल्मों का गीतकार आपका दिल समझता है, आपकी जबान समझता है.' मनोज ने बताया कि मिर्जा ग़ालिब ने जिस सिचुएशन पर एक मुश्किल सा शेर कहा, उसपर फिल्मी कवि कैसे सादगी से लिख देता है 'तुम बिन जिया जाए कैसे, कैसे जिया जाए तुम बिन.'
मनोज ने इस बात का जवाब भी दिया कि अब उनके प्रेम गीतों में भी वीर रस कैसे आ जाता है. उन्होंने कहा कि उन्होंने प्यार में 'रिजेक्ट होने पर पीएचडी की है' और इसलिए ये कह सकते हैं कि मूव-ऑन कर जाना इतना आसान नहीं होता. महाशिवरात्रि के मौके पर मंच पर पहुंचे मनोज मुंतशिर ने सती के आत्मदाह के बाद भगवान शिव के विरह का उदाहरण देते हुए कहा 'क्या भगवान शिव मूव-ऑन कर गए थे?' भगवान शिव के विरह पर मनोज मुंतशिर ने मंच से एक कविता भी पढ़ी जिसे जनता ने खूब रस लेकर सुना और माहौल ही बदल गया.
मनोज मुंतशिर ने सुनाई भगवान शिव के विरह पर कविता मनोज ने जो कविता सुनाई वो कुछ इस तरह है:
मनोरंजन की दुनिया में इन दिनों काफी कुछ हो रहा है. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम एक्टर गुरुचरण सिंह की चिंता उनकी दोस्त भक्ति सोनी को सता रही है. ऐसे में भक्ति ने उनके बारे में एक इंटरव्यू में बात की. वहीं सोनू सूद की फिल्म 'फतेह' और राम चरण स्टारर फिल्म 'गेम चेंजर', शुक्रवार 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई.