भेड़ चराती दिखीं Rakhi Sawant, वीडियो देख यूजर्स बोले- आखिरकार इन्हें सही काम मिल ही गया
AajTak
राखी सावंत मतलब एंटरटेनमेंट की फुल डोज. इस समय राखी सावंत बॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी संग मैसूर में हैं. यहां से राखी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह भेड़-बकरियां चराती दिख रही हैं. राखी को यह करते देख यूजर्स की हंसी नहीं रुक पा रही है.
राखी सावंत इस समय अपने नए पार्टनर आदिल खान दुर्रानी संग जिंदगी के पलों को यादगार बना रही हैं. आदिल भी राखी सावंत से बहुत प्यार करते हैं. आजकल दोनों मैसूर में हैं. वेकेशन एन्जॉय कर रहे हैं. ड्रामा क्वीन राखी सावंत एंटरटेनमेंट की दुकान हैं. वह जो भी करती हैं, जो भी कहती हैं, सब वायरल हो जाता है. इस बार राखी सावंत का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में राकी सावंत भेड़-बकरियां चराती दिख रही हैं.
वायरल हो रहा वीडियो वीडियो इतना मजेदार है कि राखी सावंत को इस कार्य को करता देख यूजर्स मजे ले रहे हैं. एक से बढ़कर एक कॉमेंट कर रहे हैं. कुछ उनका मजाक भी उड़ा रहे हैं. वीडियो में राखी सावंत के हाथ में एक लकड़ी की छड़ी है, उसकी मदद से वह भेड़ों को चराती दिख रही हैं. रास्ते से हटाती भी दिख रही हैं. लॉन्ग बॉडी फिटेड ड्रेस और स्पोर्ट शूज में राखी सावंत का अंदाज देखने लायक लग रहा है. राखी सावंत भेड़-बकरियों की तरह अपने मुंह से आवाज भी निकालती नजर आ रही हैं.
राखी का कहना है कि जितनी भी भेड़े रास्ते पर दिख रही हैं, वह उन्हीं ही हैं. आदिल वीडियो बना रहे हैं और पूछ रहे हैं कि क्या कर रही हो, भेड़े चरा रही हो? इसपर राखी सावंत कहती हैं कि हां, ये मेरी भेड़ हैं. मैं इन्हें चरा रही हूं. इस वीडियो को देख यूजर्स की हंसी रुक नहीं पा रही है. कुछ राखी सावंत के इस अंदाज पर फिदा हो रहे हैं तो कुछ उन्हें ट्रोल कर यह बता रहे हैं कि राखी सावंत को आखिरकार सही काम मिल ही गया. एक यूजर ने कॉमेंट कर लिखा कि आज राखी सावंत अपनी सही जगह पर हैं. सही काम कर रही हैं.
राखी सावंत का नाम जुबान पर आते ही चेहरे पर एक बड़ी सी मुस्कान आ जाती है. ड्रामा क्वीन कहिए या फिर एंटरटेनमेंट क्वीन, राखी सावंत हैं मजेदार. एक्ट्रेस हमेशा ही अपनी बातों से दर्शकों को गुदगुदा देती हैं. कुछ दिनों पहले राखी सावंत और आदिल लव बाइट को लेकर चर्चा में आ गए थे. इसके अलावा राखी सावंत ने गले में एक डायमंड का नेकलेस पहना था, जिसको लेकर राखी का कहना था कि उन्हें यह डायमंड का सेट आदिल ने पहनाया है. दोनों के बीच फुलऑन रोमांस देखने को मिल रहा है. राखी सावंत के फैन्स भी उन्हें खुश देखकर खुश हैं.
मनोरंजन की दुनिया में इन दिनों काफी कुछ हो रहा है. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम एक्टर गुरुचरण सिंह की चिंता उनकी दोस्त भक्ति सोनी को सता रही है. ऐसे में भक्ति ने उनके बारे में एक इंटरव्यू में बात की. वहीं सोनू सूद की फिल्म 'फतेह' और राम चरण स्टारर फिल्म 'गेम चेंजर', शुक्रवार 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई.