भारतीय सेना में Transgenders को भर्ती करने पर विचार, इन देशों में पहले से सीमा पर हैं तैनात
Zee News
Transgenders in Indian Army: PPOC की बैठक में तीनों सेनाओं के शीर्ष अधिकारियों की मौजूद थे थे, इसमें भारतीय सेना में ट्रांसजेंडर्स को भर्ती करने पर विचार किया गया. इसके बाद एक कमेटी का भी गठन किया गया था.
नई दिल्ली: Transgenders in Indian Army: भारतीय सेना में ट्रांसजेंडर्स को भर्ती करने पर विचार किया जा रहा है. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, प्रधान कार्मिक अधिकारी समिति (PPOC) ने अगस्त में एक कमेटी बनाई थी. इस समूह को आगे का रास्ता सुझाने की जिम्मेदारी दी गई थी. PPOC की बैठक में तीनों सेनाओं के शीर्ष अधिकारियों की मौजूदगी रही थी. लिहाजा, माना जा रहा है कि यदि ट्रांसजेंडर्स को सेना में भर्ती की अनुमति मिलती है, तो तीनों सेनाओं में उनकी एंट्री होगी.
More Related News