'भाभी जी घर पर हैं' के एक्टर जीतू गुप्ता के 19 साल के बेटे का निधन, सुनील पाल ने जताया दुख
AajTak
‘भाभी जी घर पर हैं’ के एक्टर जीतू गुप्ता के बेटे का निधन हो गया है. जीतू गुप्ता के बेटे के निधन की दुखद खबर को कॉमेडियन सुनील पाल ने साझा किया है. सुनील पाल ने पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा- RIP, भाभी जी घर पर हैं के एक्टर, मेरे भाई जीतू के सुपुत्र आयुष ( 19 साल) नहीं रहे.
टेलीविजन इंडस्ट्री से एक शॉकिंग खबर सामने आई है. टीवी के चर्चित शो ‘भाभी जी घर पर हैं’ के एक्टर जीतू गुप्ता के बेटे का निधन हो गया है. जीतू गुप्ता के बेटे का नाम आयुष था और वो सिर्फ 19 साल के थे. अपने जवान बेटे को खोने से एक्टर गहरे सदमे में हैं.
नहीं रहे जीतू गुप्ता के बेटे
जीतू गुप्ता के बेटे के निधन की दुखद खबर को कॉमेडियन सुनील पाल ने साझा किया है. दरअसल, जीतू गुप्ता ने अपने फेसबुक अकाउंट पर अपने बेटे आयुष की तस्वीर शेयर करके फैंस संग उनके निधन की खबर शेयर की. इसके बाद जीतू गुप्ता की दुखद पोस्ट को सुनील पाल ने भी अपने फेसबुक पेज पर री-शेयर करके फैंस को बताया कि जीतू गुप्ता के बेटे अब हमारे बीच नहीं रहे हैं.
सुनील पाल ने पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा- RIP, भाभी जी घर पर हैं के एक्टर, मेरे भाई जीतू के सुपुत्र आयुष ( 19 साल) नहीं रहे. सुनील पाल ने अपने कैप्शन के साथ रोने वाली इमोजी भी बनाई है, जिससे साफ जाहिर है कि वो अपने दोस्त के बेटे की मौत से काफी दुखी हैं.
कैसे हुई जीतू गुप्ता के बेटे की मौत? एक्टर जीतू गुप्ता ने एक दिन पहले अस्पताल से अपने बेटे की तस्वीर शेयर करके अपने दिल का हाल बयां किया था. तस्वीर में आयुष अस्पताल के बेड पर दिखे थे. एक्टर ने आयुष की ये तस्वीर शेयर करते हुए बताया था कि उनके बेटे की हालत काफी गंभीर है और वो किसी से भी बात करने की स्थिति में नहीं हैं.
मनोरंजन की दुनिया में इन दिनों काफी कुछ हो रहा है. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम एक्टर गुरुचरण सिंह की चिंता उनकी दोस्त भक्ति सोनी को सता रही है. ऐसे में भक्ति ने उनके बारे में एक इंटरव्यू में बात की. वहीं सोनू सूद की फिल्म 'फतेह' और राम चरण स्टारर फिल्म 'गेम चेंजर', शुक्रवार 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई.