'भाग्यश्री की बेटी होने से काम नहीं मिलता', अवंतिका दसानी को नहीं मिल रही फिल्में? छलका दर्द
AajTak
एक इंटरव्यू के दौरान भाग्यश्री की बेटी अवंतिका दसानी ने लाइफ और करियर पर ढेर सारी बातें की. अवंतिका का कहना है कि वो नेपोटिज्म की वजह से एक्टिंग में नहीं आना चाहती थीं. इसलिये उन्होंने बिजनेस और मार्केटिंग की डिग्री ली. इसके बाद वो कॉर्पोरेट जॉब में भी अपना लक आजमा चुकी हैं.
'मिथ्या' से शानदार एक्टिंग डेब्यू करने वाली अवंतिका दसानी एक बार फिर हेडलाइंस में हैं. अवंतिका ने अपने एक्टिंग पर कई सारी अनकही चीजें शेयर की हैं. लेटेस्ट इंटरव्यू में उन्होंने ये भी बताया कि इंडस्ट्री में भाग्यश्री की बेटी होने की वजह से कोई काम नहीं देता है.
नेपोटिज्म पर क्या बोलीं अवंतिका भाग्यश्री की बेटी अवंतिका का कहना है कि वो नेपोटिज्म की वजह से एक्टिंग में नहीं आना चाहती थीं. इसलिये उन्होंने बिजनेस और मार्केटिंग की डिग्री ली. इसके बाद वो कॉर्पोरेट जॉब में भी अपना लक आजमा चुकी हैं. हालांकि, समय के आगे किसकी चलती है. अवंतिका दसानी प्राइवेट नौकरी छोड़कर एक्टिंग में आईं. यहां आने के बाद अपनी पहचान भी बनाई.
अवंतिका ने कहा, 'मैंने एक्टिंग के बारे में नहीं सोचा था. मैं फ्लो में आगे बढ़ी. सच कहूं तो मैंने काफी मेहनत से पढ़ाई की. कॉलेज में टॉप किया. इसके बाद लंदन भी गई. अवंतिका बताती हैं कि मैं अच्छा काम कर रही थी. पर उससे ज्यादा खुश नहीं थी. फिर मेरे भाई ने मुझे प्रोजेक्ट्स में हिस्सा लेने के लिये कहा और मुझे एक्टिंग से प्यार हो गया.'
भाग्यश्री की बेटी होने से नहीं मिलता काम आगे बात करते हुए वो कहती हैं, 'मुझे फिल्मी परिवार, स्टार किड और नेपोटिज्म की बहस में पड़ना पसंद नहीं था. मैं इन सारी चीजों से परेशान हो जाती थी, पर अब मैं खुश हूं.' एक्ट्रेस बताती हैं कि उन्होंने घर पर असलियत सीख ली थी. अवंतिका ने कहा, 'मुझे ये काफी पहले ही समझ आ गया था कि यहां मुझे कैसे स्ट्रगल से गुजरना पड़ेगा. मां ने हम दोनों को अच्छी तरह से तैयार किया. मैंने अपने भाई को संघर्ष करते देखा था. भाग्यश्री की बेटी होने से काम नहीं मिलता. सिर्फ परफॉर्मेंस से मिलता है. अगर आप किरदार में फिट होते हैं, तो ही आपको काम मिलता है'.
भाग्यश्री की बेटी अवंतिका ने जिस तरह दिल खोलकर बात की है. वाकई वो हर कोई नहीं कर सकता. वहीं वर्क फ्रंट की बात करें, तो अवंतिका तमिल फिल्म नेनु स्टूडेंट सर में दिखाई देंगी. इसके अलावा अकसर उन्हें अपनी मां भाग्यश्री के साथ इवेंट में स्पॉट किया जाता है.
मनोरंजन की दुनिया में इन दिनों काफी कुछ हो रहा है. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम एक्टर गुरुचरण सिंह की चिंता उनकी दोस्त भक्ति सोनी को सता रही है. ऐसे में भक्ति ने उनके बारे में एक इंटरव्यू में बात की. वहीं सोनू सूद की फिल्म 'फतेह' और राम चरण स्टारर फिल्म 'गेम चेंजर', शुक्रवार 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई.