ब्रेस्ट कैंसर सर्जरी के बाद Chhavi Mittal ने किया खुद को पैंपर, हॉस्पिटल के सैलून में कराया हेयर वॉश
AajTak
ब्रेस्ट कैंसर सर्जरी के बाद छवि ने हॉस्पिटल में ग्रूमिंग सेशन एन्जॉय किया. छवि ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक खास वीडियो शेयर किया है. वीडियो में छवि अपने हेयर वॉश कराने के बाद उन्हें ब्लो ड्राई भी कराती हुई नजर आ रही हैं.
टीवी एक्ट्रेस छवि मित्तल ने अपनी जिंदादिली और हौसले से हर किसी को अपना फैन बना लिया है. ब्रेस्ट कैंसर सर्जरी के बाद छवि खुद को कई तरीकों से पॉजिटिव रख रही हैं और दर्द में भी उनके चेहरे की मुस्कान कायम है. ब्रेस्ट कैंसर सर्जरी के बाद छवि ने अब हॉस्पिटल के सैलून में पैंपर सेशन एन्जॉय किया.
हॉस्पिटल में छवि का ग्रूमिंग सेशन
छवि ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर हॉस्पिटल के सैलून से अपनी ग्रूमिंग सेशन का एक खास वीडियो शेयर किया है. वीडियो में छवि अपने हेयर वॉश कराने के बाद उन्हें ब्लो ड्राई भी कराती हुई नजर आ रही हैं. अपने इस ग्रूमिंग सेशन को लेकर छवि कितनी ज्यादा हैप्पी और एक्साइटेड महसूस कर रही हैं, इसका अंदाजा आप उनके चेहरे की मुस्कान से लगा सकते हैं.
वीडियो शेयर करते हुए छवि ने कैप्शन में लिखा- कुछ बड़ी चीजें आपको छोटी-छोटी चीजों में खुशी का एहसास कराती हैं. मुझे अपने ऊपर गर्व हो रहा है कि मैं लिफ्ट से नीचे सैलून में गई और अपने बालों को वॉश और ड्राई कराने के लिए वहां बैठी. बड़ी अचीवमेंट है.
छवि ने आगे लिखा- मैंने आज सबसे दर्दभरा और सबसे स्लो लेकिन सबसे रिफ्रेशिंग शॉवर लिया है. आप सबकी दुआओं के लिए शुक्रिया.
जब Johnny Depp के बॉडीगार्ड से पूछा गया 'क्या आपने एक्टर का प्राइवेट पार्ट देखा है?'
मनोरंजन की दुनिया में इन दिनों काफी कुछ हो रहा है. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम एक्टर गुरुचरण सिंह की चिंता उनकी दोस्त भक्ति सोनी को सता रही है. ऐसे में भक्ति ने उनके बारे में एक इंटरव्यू में बात की. वहीं सोनू सूद की फिल्म 'फतेह' और राम चरण स्टारर फिल्म 'गेम चेंजर', शुक्रवार 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई.