'ब्रह्मास्त्र' रिलीज से पहले आलिया ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, ग्लोइंग स्किन पर टिकी निगाहें
AajTak
फैशन डिजाइनर अनिता श्रॉफ ने इंस्टाग्राम पर आलिया की फोटोज पोस्ट की है, जिसमें आलिया पिंक आउटफिट में बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं. पिंक आउटफिट और ओपन हेयर में आलिया भट्ट बेहद कमाल लग रही हैं. एक्ट्रेस की नेचुरल ब्यूटी इंप्रेस करती नजर आ रही है. इसलिये उनकी तारीफ में कुछ भी कहना कम है.
Alia Bhatt Flaunts Pregnancy Glow: इन दिनों आलिया भट्ट 'ब्रह्मास्त्र' के प्रमोशन में काफी बिजी चल रही हैं. प्रोफेशनल लाइफ के साथ आलिया प्रेग्रेंसी को लेकर भी चर्चा में हैं. आलिया भट्ट अकसर ही बेबी बंप फ्लॉन्ट्स करती देखी जाती हैं. इसके अलावा उनके चेहरे का नूर भी किसी से छिपा नहीं है. प्रेग्रेंट आलिया की नई फोटोज आ चुकी हैं, जिन्हें एक बार नहीं बार-बार देखने का मन करेगा.
आलिया के चेहरे पर दिखा ग्लो प्रेग्रेंसी में महिलाएं किन मुश्किलों से गुजरती हैं. इसे शायद वही बयां कर सकता है, जो इस दौर से गुजरा हो. इसलिये इस पर किसी की तरह की टिप्पणी करना ठीक नहीं है. हम अगर कुछ देख सकते हैं, तो वो है प्रेग्रेंसी में आलिया के चेहरे पर नजर आने वाला ग्लो. लेटेस्ट फोटोज में प्रेग्रेंट आलिया भट्ट के फेस पर ग्लो दिखाई दे रहा है.
फैशन डिजाइनर अनिता श्रॉफ ने सोशल मीडिया पर आलिया की फोटोज पोस्ट की है. तस्वीरों में आलिया पिंक आउटफिट में बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं. पिंक आउटफिट और ओपन हेयर में आलिया भट्ट बेहद कमाल लग रही हैं. एक्ट्रेस की नेचुरल ब्यूटी लोगों को इंप्रेस करती नजर आ रही है. प्रेग्रेंसी में आलिया जितनी एक्टिव और ग्लोइंग दिख रही है, उनकी तारीफ में कुछ भी कहना कम लग रहा है.
पर्दे पर दिखेगी रणबीर-आलिया की जोड़ी रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की मच अवेटेड फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' 9 सितंबर को रिलीज को तैयार है. ब्रह्मास्त्र के जरिये पहली बार आलिया और रणबीर की जोड़ी बड़े पर्दे पर दिखाई देने वाली है. 'ब्रह्मास्त्र' के गाने पहले से ही हिट हो चुके हैं. फिल्म को लेकर काफी बज बना हुआ है. रियर लाइफ में सबका दिल जीतने वाले रणबीर-आलिया 'ब्रह्मास्त्र' में क्या कमाल करने वाले हैं, देखना दिलचस्प होगा.
'ब्रह्मास्त्र' 9 सितंबर को रिलीज हो रही है. देखना मत भूलना और हां आलिया की ग्लोइंग स्किन का राज जैसे ही पता चलता है. आपको अपडेट दे देंगे.
हाल ही में मशहूर कवि कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में सोनाक्षी सिन्हा के रामायण से जु़ड़े सवाल का जवाब न दे पाने वाले पुराने विवाद पर कमेंट किया. इतना ही नहीं एक्ट्रेस की जहीर इकबाल संग इंटरफेथ मैरिज पर भी टिप्पणी कर दी. सोशल मीडिया पर अपने बयान की आलोचना होने के बाद कुमार विश्वास ने सफाई दी है. जानते हैं उन्होंने क्या कहा है.
मुंबई मेट्रो: लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे फिल्म डायरेक्टर श्याम बेनेगल, मुंबई में ली अंतिम सांस
Shyam Benegal Death: फिल्म इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर श्याम बेनेगल का निधन हो गया है. उन्होंने 90 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. मशहूर फिल्म मेकर लंबे समय से बढ़ती उम्र के कारण अस्वस्थ चल रहे थे. देखिए मुंबई मेट्रो.