'बेशर्म रंग' को मिला 'पठान' कंट्रोवर्सी का फायदा, पूरे हुए 100M व्यूज, टूटा ये रिकॉर्ड
AajTak
'बेशर्म रंग' ने हर किसी पर अपना रंग चढ़ा दिया है. क्या आम जनता, क्या सेलेब्स, हर कोई 'बेशर्म रंग' पर इंस्टाग्राम रील बनाता दिख रहा है. 10 दिन में'बेशर्म रंग' ने 100 मिलियन व्यूज पूरे भी कर लिये हैं. इसी के साथ शाहरुख की फिल्म के गाने ने पिछले कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.
बॉलीवुड बादशाह की फिल्म 'पठान' का हर किसी को इंतजार है. चार साल बाद किंग खान बड़ी फिल्म लेकर बड़े पर्दे पर वापस आ रहे हैं. इस फिल्म से फैंस को काफी उम्मीद है. इन उम्मीदों के बीच 'पठान' का पहला गाना 'बेशर्म रंग' हुआ. गाना रिलीज होते ही विवादों में भी है. वजह आप सब जानते ही हैं. कमाल की बात ये है कि एक तरफ गाने को लेकर कंट्रोवर्सी हो रही है. वहीं दूसरी ओर 'बेशर्म रंग' ने अपने 100 मिलियन व्यूज पूरे कर लिए हैं.
बेशर्म रंग हुआ ट्रेंड
'बेशर्म रंग' ने हर किसी पर अपना रंग चढ़ा दिया है. क्या आम जनता, क्या सेलेब्स, हर कोई 'बेशर्म रंग' पर झूमता दिख रहा है. गाने को रिलीज हुए लगभग 10 दिन हो चुके हैं और ये गाना अब तक यूट्यूब पर नबंर वन ट्रेंड कर रहा है. यही नहीं, तमाम विवादों के बीच 'बेशर्म रंग' ने अपने 100 मिलियन व्यूज भी पूरे कर लिये हैं.
टूटा रिकॉर्ड
अब जब इतना सब बताया है, तो एक जरूरी बात और बता देते हैं. शाहरुख की फिल्म 'बेशर्म रंग' सॉन्ग ने सलमान खान की मूवी 'राधे' के गाने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. 'राधे' के 'सीटी मार' गाने ने 11 दिन में 100 मिलियन व्यूज पा लिये थे. वहीं 'बेशर्म रंग' ने ये रिकॉर्ड 10 दिन में बनाया है.
धनुष का 'वाई दिस कोलावरी डी' पहला हिंदी गाना था, जिसने 100 मिलियन व्यूज हासिल करने का रिकॉर्ड बनाया था. 'वाई दिस कोलावरी डी' और 'सीटी मार' के बाद अब 'बेशर्म रंग' कम वक्त में 100 मिलियन व्यूज पाने वाला तीसरा गाना बन गया है. इस तरह से देखा जाए, तो 'पठान' को लेकर हो रही सारी कंट्रोवर्सी का फायदा किंग खान के गाने को हुआ. अगर ऐसा ही रहा, तो फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करती नजर आएगी.
हाल ही में मशहूर कवि कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में सोनाक्षी सिन्हा के रामायण से जु़ड़े सवाल का जवाब न दे पाने वाले पुराने विवाद पर कमेंट किया. इतना ही नहीं एक्ट्रेस की जहीर इकबाल संग इंटरफेथ मैरिज पर भी टिप्पणी कर दी. सोशल मीडिया पर अपने बयान की आलोचना होने के बाद कुमार विश्वास ने सफाई दी है. जानते हैं उन्होंने क्या कहा है.
मुंबई मेट्रो: लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे फिल्म डायरेक्टर श्याम बेनेगल, मुंबई में ली अंतिम सांस
Shyam Benegal Death: फिल्म इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर श्याम बेनेगल का निधन हो गया है. उन्होंने 90 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. मशहूर फिल्म मेकर लंबे समय से बढ़ती उम्र के कारण अस्वस्थ चल रहे थे. देखिए मुंबई मेट्रो.