बेटे को अकेला छोड़कर काम करती हो! लोगों के तानों पर बोलीं Bharti Singh- मुझे कोई गिल्ट नहीं
AajTak
भारती मानती हैं कि मांओं का कम्पैरिजन दुर्गा मां से यूंही नहीं किया गया है. सही मायने में औरतों के अंदर मां बनने के बाद एक अलग ही शक्ति आ जाती है. इसलिए तो वे एक साथ सारे काम कर लेती हैं. भारती ने कहा कि- ''मुझे कोई गिल्ट नही है. मेरा बच्चा घर पर अकेला नहीं है.''
लाफ्टर क्वीन भारती सिंह की हाजिरजवाबी के हर ओर चर्चे होते हैं. भारती अपने अंदाज से हर किसी का दिल जीत लेती हैं. जब से भारती ने बेटे लक्ष्य यानी गोला को जन्म दिया है, तब से ही उनके मदरहुड को लेकर कई सवाल किए जाते हैं. भारती और उनका करियर दोनों ही सुपरहिट है. भारती कई शोज में होस्टिंग करते और स्टेज शो करते नजर आ जाती हैं. इतना बिजी रहने के बावजूद भारती अपने बेटे गोला का ध्यान कैसे रख पाती होंगी. फैंस हमेशा ही इस बात को लेकर भारती से सवाल करते आए है.
मां दुर्गा का रूप औरतें भारती मानती हैं कि मांओं का कम्पैरिजन दुर्गा मां से यूंही नहीं किया गया है. सही मायने में औरतों के अंदर मां बनने के बाद एक अलग ही शक्ति आ जाती है. इसलिए तो वे एकसाथ सारे काम कर लेती हैं. भारती ने कहा- ''कभी-कभी, सारी चीजें उसी वक्त एक साथ होती हैं, जब आप अपने बेबी का ध्यान रख रहे होते हो. कभी दरवाजे की बेल बजती है, फोन बजने लगता है, हम डिसाइड कर रहे होते हैं आज क्या खाना बनाना है, और बेबी रोने लगता है. उसे भी अटेंशन चाहिए. मुझे लगता है इसलिए एक मां को दुर्गा मां से जोड़ा जाता है. जिसके पास इतनी ताकत और हिम्मत होती है कि वो सब कुछ बढ़िया तरीके से कर लेती है.''
डिलीवरी के तुरंत बाद काम करने लगी भारती भारती भी एक बच्चे की मां हैं. प्रेग्नेंसी के दौरान के एक्सपीरियंस को लेकर वो मानती हैं कि हर किसी को अपने दिल की और डॉक्टर की सुननी चाहिए. किसी दूसरे की बातों को बिल्कुल नहीं सुनना चाहिए. भारती ने कहा- ''मैंने डिलीवरी के 12 दिन बाद ही काम करना शुरू कर दिया था. क्योंकि मैंने एक चैनल को कमिटमेंट दी थी. लेकिन लोगों ने मुझे ट्रोल किया. यहां तक कि प्रेग्नेंसी के दौरान भी लोगों ने मुझे सलाह दी थी कि कैसे सोना है, धागा पहनो, योगा करो, आराम करो, काम मत करो, सिर्फ चप्पल पहनो. क्या-क्या नहीं करना है. लेकिन मैंने प्रेग्नेंसी के आखिरी दिन तक काम किया है.''
भारती ने आगे कहा- ''मुझे लगता है हर किसी को अपनी बॉडी के बारे में पता होता है. हर्ष बहुत पढ़ता था कि प्रेग्नेंसी के दौरान क्या करना चाहिए, क्या नहीं. बेबी का कैसे ध्यान रखना चाहिए. लेकिन मैं इस सब सेट की हुई थ्योरीज में बिलीव नहीं करती हूं. मुझे लगता है हर किसी को अपनी स्ट्रेंथ के बारे में पता होता है. इन सब बातों के बारे में सोच कर आप अपनी नींद अपना सुकून क्यों खराब करोगे. ये गलत है कि इस प्रोसेस में आप उस प्रोसेस को एंजॉय करना भूल जाते हैं. क्योंकि मैं मानती हूं कि बहुत काम के बीच भी, बहुत खुशी होती है जब आप अपने बेबी को अपने हाथ में लेते हैं.''
भारती कोई गिल्ट नहीं
भारती फिलहाल सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स को होस्ट करती नजर आ रही हैं. भारती ने कहा कि- ''मुझे कोई गिल्ट नही है. मेरा बच्चा घर पर अकेला नहीं है. मेरी पूरी फैमिली, दो हल्पर, हर्ष की फैमिली, मेरी भतीजी सब हैं मेरे बच्चे का ध्यान रखने के लिए. मैंने घर पर कैमरे भी लगवाए हुए हैं. ताकी देख सकूं मेरा बच्चा कैसा है. वो सेफ हाथों में है. मुझे इस बात का कोई अफसोस नहीं है. मैं अपने काम को लेकर बहुत पैशनेट हूं. मुझे यही लगता है कि अगर मैं इतना काम ना करूं, तो मैं इतना पैसा नहीं कमा पाउंगी. जिसके बाद मैं ये फैसिलिटीज लेने के काबिल नहीं रहूंगी. इस वक्त मैं ये शो अकेले होस्ट कर रही हूं क्योंकि हर्ष घर पर गोला का ध्यान रख रहा है.''
मनोरंजन की दुनिया में इन दिनों काफी कुछ हो रहा है. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम एक्टर गुरुचरण सिंह की चिंता उनकी दोस्त भक्ति सोनी को सता रही है. ऐसे में भक्ति ने उनके बारे में एक इंटरव्यू में बात की. वहीं सोनू सूद की फिल्म 'फतेह' और राम चरण स्टारर फिल्म 'गेम चेंजर', शुक्रवार 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई.