बिग बॉस के बाद खतरों के खिलाड़ी 14 में होगी कैटफाइट, Ex कपल का दिखेगा टशन? इन सेलेब्स को मिला ऑफर
AajTak
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुनव्वर फारुकी, अंकिता लोखंडे, मनारा चोपड़ा, अभिषेक कुमार, आएशा खान, ईशा मालवीय, समर्थ जुरेल, नील भट्ट शो का हिस्सा हो सकते हैं. बीबी 17 कंटेस्टेंट्स के अलावा अभिषेक मल्हान, मनीषा रानी, विवेक दहिया और शोएब इब्राहिम का नाम भी सामने आ रहा है. अभी तक चैनल और सेलेब्स की तरफ से नाम को कंफर्म नहीं किया जा रहा है.
बिग बॉस 17 खत्म हो चुका है, लेकिन इसके कंटेस्टेंट्स को लेकर लोगों की बातें बंद नहीं हुई है. फैंस के मन में तरह तरह के सवाल हैं. क्या मन्नारा-मुनव्वर दोस्त हैं. क्या समर्थ-ईशा का ब्रेकअप हो गया है. क्या अभिषेक-ईशा का पैचअप हुआ है. अंकिता-मनारा में दोस्ती है या अभी भी कैटफाइट जारी है. इन सभी के जवाब लगता है अब फैंस को खतरों के खिलाड़ी सीजन 14 में मिलने वाले हैं.
कौन होंगे खतरों के खिलाड़ी 14 के कंटेस्टेंट्स?
अब रोहित शेट्टी का स्टंट शो बिग बॉस हाउस जैसी वाइब्स ज्यादा देने लगा है. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि हर साल टीआरपी के लिए बिग बॉस के खिलाड़ियों को अप्रोच करना मेकर्स का फिक्स फॉर्मूला बन गया है. रियलिटी शो में लड़ाई- झगड़ों की बची हुई कसर स्टंट शो में पूरी हो जाती है. दूसरा ये कि सेलेब्स को बैक टू बैक शोज मिलने की वजह बज में रहने का मौका मिलता है. बिग बॉस 17 के कई खिलाड़ियों के खतरों के खिलाड़ी 14 में पार्टिसिपेट करने की खबरें हैं. जानते हैं कौन हैं वो नाम.
शो में होगी कैटफाइट?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुनव्वर फारुकी, अंकिता लोखंडे, मनारा चोपड़ा, अभिषेक कुमार, आएशा खान, ईशा मालवीय, समर्थ जुरेल, नील भट्ट खो को हिस्सा हो सकते हैं. बीबी 17 कंटेस्टेंट्स के अलावा अभिषेक मल्हान, मनीषा रानी, विवेक दहिया और शोएब इब्राहिम का नाम भी सामने आ रहा है. अभी तक चैनल और सेलेब्स की तरफ से नाम को कंफर्म नहीं किया जा रहा है. लेकिन इतना जरूर है अंकिता को नील-मनारा के साथ, मुनव्वर को आएशा-मनारा के साथ, ईशा को समर्थ-अभिषेक के साथ एक शो पर देखना दिलचस्प होने वाला है.
किसने जीता था पिछला सीजन?
हाल ही में मशहूर कवि कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में सोनाक्षी सिन्हा के रामायण से जु़ड़े सवाल का जवाब न दे पाने वाले पुराने विवाद पर कमेंट किया. इतना ही नहीं एक्ट्रेस की जहीर इकबाल संग इंटरफेथ मैरिज पर भी टिप्पणी कर दी. सोशल मीडिया पर अपने बयान की आलोचना होने के बाद कुमार विश्वास ने सफाई दी है. जानते हैं उन्होंने क्या कहा है.
मुंबई मेट्रो: लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे फिल्म डायरेक्टर श्याम बेनेगल, मुंबई में ली अंतिम सांस
Shyam Benegal Death: फिल्म इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर श्याम बेनेगल का निधन हो गया है. उन्होंने 90 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. मशहूर फिल्म मेकर लंबे समय से बढ़ती उम्र के कारण अस्वस्थ चल रहे थे. देखिए मुंबई मेट्रो.