'बाहुबली बकवास, आमिर खान की 'तारे जमीन पर' है वाहियात', बोले युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह
AajTak
योगराज सिंह ने भले कितनी ही हिंदी फिल्मों में काम किया हो, लेकिन उन्हें बॉलीवुड से कोई लगाव नहीं है, ना ही उन्हें हिंदी एक्टर्स पसंद हैं. योगराज ने आमिर खान की तारे जमीन पर को वाहियात बताया और बाहुबली को भी बकवास कह दिया.
आमिर खान की 'तारे जमीन पर', एस. एस. राजमौली की बाहुबली इंडिया की सुपरहिट फिल्मों में से एक हैं. आइकॉनिक फिल्मों की लिस्ट में शुमार इन फिल्मों को आज भी फैंस खूब पसंद करते हैं. इन्हें किसी और फिल्म से कम्पेयर तक करना पसंद नहीं करते.
लेकिन फॉर्मर क्रिकेटर, कोच, एक्टर और युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह को इन फिल्मों से कोई लगाव नहीं है. उनके मुताबिक ये सब बकवास हैं. इनकी कहानी भी उन्हें प्रेरित नहीं करती है. योगराज का कहना है कि आमिर की फिल्म तारे जमीन पर पेरेंटिंग पर गलत सीख देती है.
फिल्म में दिखाते हैं गलत पेरेंटिंग
योगराज ने एक पॉडकास्ट में बातचीत करते हुए बताया कि वो हिंदी फिल्में देखना पसंद नहीं करते. वो बोले- एक पिता अपने बच्चे की जिंदगी में बहुत महत्व रखता है. बच्चा वही बनेगा जो बाप कहेगा. तारे जमीन पर फिल्म की कहानी से पूरी तरह से असहमति जताते हुए योगराज ने कहा कि, ''मैं ऐसी पिक्चरें नहीं देखता. बड़ी ही वाहियात फिल्म है. मैंने एक बार युवराज से पूछा था कि मैंने ज्यादा कर दिया था शायद. लेकिन उसने कहा था अगर आप वैसा नहीं करते तो मेरी ऐसी कहानी नहीं लिखी होती.''
मालूम हो कि तारे जमीन पर फिल्म की कहानी एक ऐसे बच्चे की है, जिसे डिस्लेक्सिया है, लेकिन वो पिता के होशियार बने रहने की डिमांड तले दबा होता है. पिता के बोर्डिंग स्कूल भेजे जाने पर उसे एक टीचर मिलता है जो उसकी परेशानी समझता है और उसे उस मुश्किल से बाहर निकालता है. फिल्म 2007 में रिलीज हुई थी.
हिंदी फिल्म-एक्टर्स नहीं पसंद
करण इन दिनों अपने ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर खूब चर्चा में हैं. उनका एक रैम्प वॉक वीडियो भी वायरल हुआ था, जहां वो हद से ज्यादा फिट नजर आए थे. करण 52 साल के हो चुके हैं ऐसे में उनका ये जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन यूजर्स के लिए शॉकिंग रहा. लोगों का मानना है कि करण ने कॉस्मेटिक सर्जरी की मदद से अपना हुलिया बदला है.