Bigg Boss 18: सीक्रेट बॉयफ्रेंड, 21 लाख का इनाम, सलमान के सामने क्यों रहीं चुप? Chahat Pandey ने दिए सारे जवाब
AajTak
चाहत पांडे ने एविक्शन के बाद अविनाश मिश्रा, रजत दलाल पर अपना गुस्सा उतारा. वहीं अपने सीक्रेट बॉयफ्रेंड को लेकर भी खुलासा किया. एक्ट्रेस चाहती हैं बिग बॉस की ट्रॉफी चुम दरांग लेकर जाए. वो नारीशक्ति को जीतते हुए देखना चाहती हैं. अगर चुम नहीं तो वो करणवीर मेहरा को शो का विनर बनते देखना चाहेंगी.
बिग बॉस 18 से चाहत पांडे एविक्ट हो चुकी हैं. रियलिटी शो की ट्रॉफी जीतने से वो भले ही चूकीं, लेकिन चाहत की पॉपुलैरिटी को इस शो ने जरूर बढ़ाया है. एक्ट्रेस ने घर से निकलने के बाद सास बहू बेटियां से बात की. यहां चाहत ने अविनाश मिश्रा, रजत दलाल पर अपना गुस्सा उतारा. वहीं अपने सीक्रेट बॉयफ्रेंड को लेकर भी खुलासा किया.
चाहत ने बताया कि उनका शो का सफर शानदार रहा. 14वें हफ्ते तक बने रहना उनके लिए बड़ी बात है. उन्हें शो में अकेलापन महसूस होता था. लेकिन वो स्ट्रॉन्ग बनकर रहीं. आफरीन खान, दिग्विजय सिंह के साथ उनका अच्छा कनेक्शन था. लेकिन इनके एविक्ट होने के बाद कभी गेम में फायदा देखते हुए उन्होंने किसी के साथ रिश्ते नहीं बनाए. किसी के ग्रुप में वो जबरदस्ती नहीं घुसना चाहती थीं. चाहत ने अपने फैंस का उनके सपोर्ट के लिए आभार जताया.
अविनाश पर भड़कीं चाहत एक्ट्रेस ने अविनाश संग अपने क्लैश पर बोलते हुए कहा- हम कभी दोस्त नहीं थे. जब साथ में शूट करते थे तब भी हमारे बीच बस हैलो-हाय वाला बॉन्ड था. लेकिन बिग बॉस में हमारे बीच इतने झगड़े होंगे कभी सोचा नहीं था. अविनाश ने जो भी मेरे बारे में बोला, मुझे नीचा दिखाया, फुटेज के लिए मुझ पर झूठे इल्जाम लगाए. ये सब जो भी हुआ बेबुनियाद था. अगर मेरी जगह उसकी बहन होती तब भी वो ऐसी बातें बोलता कि मुझे शर्टलेस देखना चाहती है, मेरे पीछे पड़ी है? बोलने से पहले कोई चीज अपने ऊपर लेकर देखो. अविनाश की ये बातें मुझे बुरी लगीं.
मानस शाह संग नाम जुड़ने पर तोड़ी चुप्पी एक्ट्रेस ने कहा अगर कुछ प्रूफ होना होता तो अभी तक हो चुका होता. मानस शाह का नाम सामने निकलकर आया. उन्होंने खुद मीडिया को क्लियर किया कि हमारे बीच कुछ नहीं है. दोस्त हो तो मानस जैसा. वो बाहर आया और मुझे सपोर्ट किया. मैं मानस जैसे को-स्टार संग काम करना चाहती हूं. अविनाश की तरह नहीं जो बस मुझे नीचा दिखाता रहा.
21 लाख के इनाम पर बोलीं चाहत
चाहत की मां ने कलर्स और मेकर्स को चुनौती देते हुए कहा था अगर वो चाहत के बॉयफ्रेंड का खुलासा करेंगे तो वो 21 लाख इनाम देंगी. मां की इस घोषणा पर चाहत ने कहा- ये दावा उल्टा नहीं पड़ेगा क्योंकि बॉयफ्रेंड वाली बात में कोई सच्चाई नहीं है. सलमान सर ने मानस का नाम लिया, उसने क्लियर किया ऐसा कुछ नहीं है. ऐसा कुछ होता तो मीडिया को कबका पता चल जाता. फोटो, वीडियो कुछ तो साबित होता. मुझ पर झूठे इल्जाम लगाए गए. मां को अविनाश का वो झूठ हर्ट हुआ. मेरी मां का गुस्सा जायज था. पिछले 3 महीने से वो हेस्पलेस थीं.
करण इन दिनों अपने ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर खूब चर्चा में हैं. उनका एक रैम्प वॉक वीडियो भी वायरल हुआ था, जहां वो हद से ज्यादा फिट नजर आए थे. करण 52 साल के हो चुके हैं ऐसे में उनका ये जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन यूजर्स के लिए शॉकिंग रहा. लोगों का मानना है कि करण ने कॉस्मेटिक सर्जरी की मदद से अपना हुलिया बदला है.