Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में पहुचेंगे अमिताभ! सुरों से सजेगी शाम, अदा शर्मा करेंगी शिव तांडव स्तोत्र का लाइव पाठ
AajTak
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ 2025 में अमिताभ बच्चन, आलिया भट्ट, शंकर महादेवन, शान और मोहित चौहान समेत टॉलीवुड और भोजपुरी के कई बड़े कलाकारों के शामिल होने की उम्मीद की जा रही है. महाकुंभ की शुरुआत 13 जनवरी को हो गई है.
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में लगने वाला महाकुंभ मेला 13 जनवरी से शुरू हो गया है. इस बार महाकुंभ में परफॉर्म करने के लिए बड़े-बड़े कलाकारों को भी निमंत्रण भेजा गया है. ऐसे में मशहूर गायक शंकर महादेवन, कैलाश खेर, कविता कृष्णमूर्ति जैसे पॉपुलर सिंगर भी प्रयागराज में परफॉर्म करने वाले हैं.
कल्चर मिनीस्ट्री के अनुसार इस महाकुंभ के ओपनिंग डे पर शंकर महादेवन अपनी परफॉर्मेंस देंगे. तो वहीं, सिंगर रमोहित अपने संगीत से इस कार्यक्रम का समापन करेंगे. इनके अलावा कैलाश खेर, हंस राज हंस, हरिहरन, कविता कृष्णमूर्ति और मैथिली ठाकुर जैसे बड़े-बड़े कलाकार भी अपना परफॉर्मेंस देंगे.
कौन कब करेगा परफॉर्म
परफॉर्मेंस में क्लासिकल म्यूजिक से लेकर फोक डांस तक सब कुछ रहेगा. रवि त्रिपाठी (25 जनवरी), साधना सरगम (26 जनवरी), शान (27 जनवरी) और रंजनी और गायत्री (31 जनवरी) सब-सब अलग दिनों में अपना परफॉर्मेंस देंगे. इसके अलावा कैलाश खेर (23 फरवरी), और मोहित चौहान का ग्रैंड फिनाले (24 फरवरी) को होगा. ये परफॉर्मेंस कुंभ मेला मैदान में गंगा पंडाल में होगा. इस महांकुभ में लगभग 15,000 कलाकारों को एक साथ देखा जाएगा. जो अलग-अलग दिन में अपना परफॉर्म करेंगे.
कई बड़े स्टार्स लगाएंगे संगम में डुबकी
इसके अलावा, रिपोर्ट के अनुसार, 'कई बॉलीवुड सेलेब्स संगम में डुबकी लगाने के साथ-साथ इस इवेंट को भी अटैंड कर सकते हैं. ऐसा कहा जा रहा है की बॉलीवुड से लेकर टॉलीवुड और भोजपुरी फिल्म के कई बड़े स्टार भी संगम में डुबकी लगाने के लिए आ सकते हैं. जिसमें अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अनुप जलोटा, रेणुका शहाणे, आशुतोष राणा, रवि किशन, मनोज तिवारी, अक्षरा सिंह, राखी सावंत समेत कई बड़े सेलेब्रेटी की आने की उम्मीद हैं.
करण इन दिनों अपने ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर खूब चर्चा में हैं. उनका एक रैम्प वॉक वीडियो भी वायरल हुआ था, जहां वो हद से ज्यादा फिट नजर आए थे. करण 52 साल के हो चुके हैं ऐसे में उनका ये जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन यूजर्स के लिए शॉकिंग रहा. लोगों का मानना है कि करण ने कॉस्मेटिक सर्जरी की मदद से अपना हुलिया बदला है.