
राशा थडानी को लगता था पैप्स से डर, बोलीं- क्या होगा ऐसी तस्वीर सामने आई जिसमें...
AajTak
राशा थडानी ने बताया कि लगातार लोगों की नजरों में रहने के दबाव ने उनपर कैसा असर डाला. राशा बोलीं,
बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी डायरेक्टर अभिषेक कपूर की फिल्म आजाद से डेब्यू करने जा रही हैं. राशा इन दिनों अपनी फिल्म का जोरशोर से प्रमोशन कर रही हैं. राशा पैपराजी के सामने जमकर पोज करती भी दिख रही हैं. कैमरा पर वो भले ही बेहद कॉन्फिडेंट दिखती हैं, लेकिन एक्ट्रेस ने माना कि पैप कल्चर को समझने में उन्हें काफी वक्त लगा है. राशा का कहना है कि ये एक ऐसा दबाव है जिसकी वजह से वो अब हमेशा काजल और लिप ग्लॉस लगाकर ही बाहर निकलती हैं.
इंडिया टुडे/आजतक डिजिटल के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में राशा ने पैपराजी से अपनी पहली मुलाकात के बारे में बात की.
तैयारी के साथ घर से निकलती हैं राशा
राशा ने कहा, "मैं अपने हेयर वॉश के लिए सैलून गई थी, और पैपराजी ने मुझे मेरी मां समझ लिया क्योंकि हमारी कार का नंबर एक ही था. हालांकि, बाहर मैं ही निकली! पैप्से टकराना मेरी लाइफ का एक नियमित हिस्सा बन गया है. मैं हमेशा तैयार रहती हूं. मैं काजल और लिप ग्लॉस के बिना घर से बाहर नहीं निकलती. अगर मैं मेकअप नहीं कर रही हूं, तो मैं अपना सनग्लास जरूर लगाती हूं.''
पैप्स से डरती थीं राशा
एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि लगातार लोगों की नजरों में रहने के दबाव ने उनपर कैसा असर डाला. राशा बोलीं, "इस फिल्म की शूटिंग खत्म करने के बाद से ही पैप्स का मिलना ज्यादा हो गया. मैं पहले तो उनसे बहुत डरी हुई थी. मैं ये सोचकर टेंशन में आ जाती थी, 'क्या होगा अगर ये तस्वीर सामने आई और मैं ऐसी दिखी?" या "क्या होगा अगर मैं कुछ अजीब कर रही हूं?" मेरा भरोसा करें, ऐसे बहुत से वीडियो हैं जहां मैंने सोचा है, "हे भगवान, मैं ऐसी क्यों दिख रही हूं या ऐसा क्यों कर रही हूं?"

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण उन एक्ट्रेस में से हैं, जिन्होंने ग्लोबल स्तर पर अपनी एक अलग पहचान बनाई हैं. हाल ही में, दीपिका ने एक मशहूर मैगजीन के कवर पर जगह बनाई है, जहां वो एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से अकेली रिप्रेजेंटेटिव के तौर पर 'मोस्ट इनफ्लुएंशल वुमन 2025' की पावर लिस्ट में 50 लीडर्स के बीच शामिल हुई हैं.

होली वाले वीकेंड में बॉलीवुड से कोई बड़ी धमाकेदार फिल्म थिएटर्स में नहीं रिलीज हुई. जबकि बिना प्रमोशन और शोर-शराबे के आई जॉन अब्राहम की फिल्म 'द डिप्लोमेट' ने ठीकठाक शुरुआत की. 'छावा' को बड़ा फायदा हुआ जो अब सीधा शाहरुख के रिकॉर्ड को चैलेंज करने जा रही है. आइए बताते हैं होली वाले वीकेंड में बॉक्स ऑफिस पर क्या हुआ.