करण जौहर ने लिया शॉकिंग ट्रांसफॉर्मेशन, कराई सर्जरी? बोले- कौन नहीं कराता...
AajTak
करण इन दिनों अपने ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर खूब चर्चा में हैं. उनका एक रैम्प वॉक वीडियो भी वायरल हुआ था, जहां वो हद से ज्यादा फिट नजर आए थे. करण 52 साल के हो चुके हैं ऐसे में उनका ये जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन यूजर्स के लिए शॉकिंग रहा. लोगों का मानना है कि करण ने कॉस्मेटिक सर्जरी की मदद से अपना हुलिया बदला है.
कोरियोग्राफर-डायरेक्टर फराह खान और फिल्म मेकर करण जौहर की दोस्ती से हर कोई वाकिफ है. इनके फन बैंटर को खूब पसंद भी किया जाता है. वीडियोज शेयर कर अक्सर ही दोनों एक दूसरे की खिंचाई करते नजर आते हैं. साथ ही मजाक मजाक में कई बार दिल की बातें भी कह जाते हैं. हाल ही में फराह के शेयर किए नए व्लॉग में करण ने खुलासा किया कि उन्होंने कोई प्लास्टिक सर्जरी नहीं कराई है.
करण ने कराई थी सर्जरी?
करण इन दिनों अपने ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर खूब चर्चा में हैं. उनका एक रैम्प वॉक वीडियो भी वायरल हुआ था, जहां वो हद से ज्यादा फिट नजर आए थे. करण 52 साल के हो चुके हैं ऐसे में उनका ये जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन यूजर्स के लिए शॉकिंग रहा. लोगों का मानना है कि करण ने कॉस्मेटिक सर्जरी की मदद से अपना हुलिया बदला है.
हालांकि करण ने ऐसा कुछ नहीं किया है, इसका जवाब फराह के व्लॉग से मिला. फराह ने करण के स्पेशल चॉको फज की रेसिपी दिखाई और खूब सारी मौज मस्ती करते हुए उनकी जमकर खिंचाई की.
जैसे ही करण ने चॉको फज के लिए मक्खन का एक बड़ा टुकड़ा पिघलाया, फराह खान ने उनसे पूछा, "आपको क्या लगता है कि बॉलीवुड में किसने अपने चेहरे को मक्खन की तरह पिघलाया है?" (मतलब किसने अपने चेहरे की सर्जरी कराई है?) इसके जवाब में करण कहा, "कौन नहीं करता है?" इसके बाद करण ने कहा कि उन्होंने अपना चेहरा नहीं छुआ है, और उनकी सुंदरता नेचुरल है.
करण बोले, "मैंने अपना चेहरा बिल्कुल नहीं छुआ है. ये पूरी खूबसूरती मेरी नेचुरल है." फिर फराह ने उन्हें चिढ़ाते हुए और मजाकिया अंदाज में कहा, "हम समझ सकते हैं कि आपने अपना चेहरा नहीं छुआ है. न ही किसी और ने."
करण इन दिनों अपने ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर खूब चर्चा में हैं. उनका एक रैम्प वॉक वीडियो भी वायरल हुआ था, जहां वो हद से ज्यादा फिट नजर आए थे. करण 52 साल के हो चुके हैं ऐसे में उनका ये जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन यूजर्स के लिए शॉकिंग रहा. लोगों का मानना है कि करण ने कॉस्मेटिक सर्जरी की मदद से अपना हुलिया बदला है.