कार एक्सीडेंट में बाल-बाल बचे एक्टर अजित, फैंस से बोले- तुम कब जिंदगी जीने वाले हो?
AajTak
अजित ने अपनी बड़ी जीत के बाद अपने साथ हुए भयंकर एक्सीडेंट पर रिएक्ट किया. उन्होंने साथ ही फैंस को उनके लिए दुआ करने के लिए शुक्रिया अदा किया. अजित ने कहा- दूसरे व्यक्ति क्या कर रहे हैं, इसकी चिंता मत करो. अपने जीवन पर ध्यान दो.
साउथ एक्टर अजित कुमार की टीम ने दुबई में हुए कार रेसिंग कॉम्पीटीशन में थर्ड रैंक पाकर सबको खुश कर दिया. फैंस उनपर बेहद प्राउड फील कर रहे हैं. लेकिन रेस की प्रैक्टिस के दौरान अजित की कार का खतरनाक एक्सीडेंट भी हो गया था. हालांकि वो बाल-बाल बच गए थे, लेकिन ये टक्कर इतनी जोरदार थी कि सबकी सांसें थम गई थी.
अजित की जीत
अजित ने अपनी बड़ी जीत के बाद इस एक्सीडेंट पर रिएक्ट किया और साथ ही फैंस का दुआ करने के लिए शुक्रिया अदा किया. अजित ने कहा- दूसरे व्यक्ति क्या कर रहे हैं, इसकी चिंता मत करो. अपने जीवन पर ध्यान दो. अपनी पुरानी बातें याद करते हुए वो आगे बोले कि, ''फिल्में देखो. सब कुछ ठीक है. लेकिन तुम्हें पता है... 'अजित वाझगा, विजय वाझगा' (अजित अमर रहे, विजय अमर रहे)... तुम अपनी जिंदगी कब जीने वाले हो?''
एक्टर ने आगे कहा, "आपने मुझे जो प्यार दिया है, उसके लिए मैं आपका बहुत आभारी हूं. लेकिन कृपया अपनी जिंदगी का ख्याल रखें. मुझे बहुत खुशी होगी जब मुझे पता चलेगा कि मेरे फैंस भी जीवन में बहुत अच्छा कर रहे हैं. जब वो अच्छे होते हैं, तो वे मेरे साथियों, मेरे को-स्टार्स के लिए दयालु होते हैं और उनके पास कहने के लिए अच्छी बातें होती हैं.
''फिर से कहूंगा, जिंदगी बहुत छोटी है. हमारे परपोते हमें याद नहीं रखने वाले. इसलिए बस ये ध्यान रखें. आज के लिए जिएं. अतीत को न देखें और इस बात की चिंता न करें कि क्या हो सकता है. इस पल के लिए जिएं, अभी जीना है. क्योंकि एक दिन, हम सभी मर जाएंगे और ये सच है. आइए हम सभी कड़ी मेहनत करें, खूब खेलें और खुश रहें. स्वस्थ रहें - सिर्फ शारीरिक ही नहीं, मानसिक रूप से भी, आप सभी को प्यार.''
पैशन है कार रेसिंग
करण इन दिनों अपने ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर खूब चर्चा में हैं. उनका एक रैम्प वॉक वीडियो भी वायरल हुआ था, जहां वो हद से ज्यादा फिट नजर आए थे. करण 52 साल के हो चुके हैं ऐसे में उनका ये जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन यूजर्स के लिए शॉकिंग रहा. लोगों का मानना है कि करण ने कॉस्मेटिक सर्जरी की मदद से अपना हुलिया बदला है.