
'मेघा बरसेंगे' में मनाया जा रहा लोहड़ी का तैयार, लीड एक्ट्रेस नेहा राणा हुईं पंजाबी लुक में तैयार
AajTak
'मेघा बरसेंगे' की लीड एक्टर नेहा राणा है जो इस शो में मेघा का किरदार निभा रही हैं. वह सेट पर लोहड़ी के लिए तैयार हो रही हैं. इसके लिए उन्होंने हल्का मेकअप करवाया है. लोहड़ी पर पंजाबी लुक दें इसलिए उन्होंने पंजाबी कुर्ती और सलवार भी मंगा रखा है.
कलर्स टीवी शो 'मेघा बरसेंगे' लोगों को बेहद पसंद आ रहा है. इस सीरियल में दिखाया गया है कि NRI पति कैसे अपनी पत्नी को छोड़कर विदेश चला जाता है. फिर उसकी पत्नी उस तक पहुंचने और उसे सबक सिखाने की कोशिश करती है.
लोहड़ी के लिए तैयार हुई नेहा
सास बहू बेटियां की टीम लोहड़ी के त्योहार पर 'मेघा बरसेंगे' के सेट पर पहुंचीं. जहां आज लोहड़ी का त्योहार मनाया जाएगा. शो की लीड एक्टर नेहा है जो 'मेघा बरसेंगे' में मेघा का किरदार निभा रही हैं. वह सेट पर लोहड़ी के लिए तैयार हो रही हैं. इसके लिए उन्होंने हल्का मेकअप करवाया है. उन्होंने फेस पर टचिंग करवाया. इसके बाद आंखों में काजल और आईलाइनर लगवाया. लोहड़ी पर पंजाबी लुक दें इसलिए उन्होंने पंजाबी कुर्ती और सलवार भी मंगा रखा है.
कॉलेज के दिनों को किया याद
नेहा ने इस दौरान अपने पुराने दिनों को याद करते हुए बताया कि साल के पहले त्योहार लोहड़ी के लिए कितना एक्साइटेड रहती थी. कॉलेज के दिनों में तो स्पेशल फंक्शन रखा जाता था. उन्होंने बताया कि लोहड़ी न सिर्फ नई दुल्हन मनाती थी बल्कि मोहल्ले के सारे लोग एक साथ मिलकर मनाते थे.
मेघा का रोल निभा रही है नेहा

john Abraham Exclusive: बॉलीवुड के 'हैंडसम हंक' कहे जाने वाले एक्टर जॉन अब्राहम अपनी हर फिल्म में एक अलग कहानी लेकर आते हैं. अब वो एक बार फिर एक अनोखी देशभक्ति की कहानी बड़े पर्दे पर लेकर आ रहे हैं. उनकी फिल्म 'द डिप्लोमेट' में वो एक इंडियन डिप्लोमेट का किरदार निभा रहे हैं. इसे लेकर उन्होंने क्या कहा? देखें VIDEO

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.