'मेघा बरसेंगे' में मनाया जा रहा लोहड़ी का तैयार, लीड एक्ट्रेस नेहा राणा हुईं पंजाबी लुक में तैयार
AajTak
'मेघा बरसेंगे' की लीड एक्टर नेहा राणा है जो इस शो में मेघा का किरदार निभा रही हैं. वह सेट पर लोहड़ी के लिए तैयार हो रही हैं. इसके लिए उन्होंने हल्का मेकअप करवाया है. लोहड़ी पर पंजाबी लुक दें इसलिए उन्होंने पंजाबी कुर्ती और सलवार भी मंगा रखा है.
कलर्स टीवी शो 'मेघा बरसेंगे' लोगों को बेहद पसंद आ रहा है. इस सीरियल में दिखाया गया है कि NRI पति कैसे अपनी पत्नी को छोड़कर विदेश चला जाता है. फिर उसकी पत्नी उस तक पहुंचने और उसे सबक सिखाने की कोशिश करती है.
लोहड़ी के लिए तैयार हुई नेहा
सास बहू बेटियां की टीम लोहड़ी के त्योहार पर 'मेघा बरसेंगे' के सेट पर पहुंचीं. जहां आज लोहड़ी का त्योहार मनाया जाएगा. शो की लीड एक्टर नेहा है जो 'मेघा बरसेंगे' में मेघा का किरदार निभा रही हैं. वह सेट पर लोहड़ी के लिए तैयार हो रही हैं. इसके लिए उन्होंने हल्का मेकअप करवाया है. उन्होंने फेस पर टचिंग करवाया. इसके बाद आंखों में काजल और आईलाइनर लगवाया. लोहड़ी पर पंजाबी लुक दें इसलिए उन्होंने पंजाबी कुर्ती और सलवार भी मंगा रखा है.
कॉलेज के दिनों को किया याद
नेहा ने इस दौरान अपने पुराने दिनों को याद करते हुए बताया कि साल के पहले त्योहार लोहड़ी के लिए कितना एक्साइटेड रहती थी. कॉलेज के दिनों में तो स्पेशल फंक्शन रखा जाता था. उन्होंने बताया कि लोहड़ी न सिर्फ नई दुल्हन मनाती थी बल्कि मोहल्ले के सारे लोग एक साथ मिलकर मनाते थे.
मेघा का रोल निभा रही है नेहा
करण इन दिनों अपने ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर खूब चर्चा में हैं. उनका एक रैम्प वॉक वीडियो भी वायरल हुआ था, जहां वो हद से ज्यादा फिट नजर आए थे. करण 52 साल के हो चुके हैं ऐसे में उनका ये जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन यूजर्स के लिए शॉकिंग रहा. लोगों का मानना है कि करण ने कॉस्मेटिक सर्जरी की मदद से अपना हुलिया बदला है.