आलिया भट्ट ने देखी 'ब्लैक वारंट' सीरीज, देवर जहान कपूर की तारीफ में लिखी स्पेशल पोस्ट
AajTak
नेटफ्लिक्स की सीरीज ब्लैक वारंट हाल ही में रिलीज हुई. लोगों के बीच इसे काफी सराहा जा रहा है. एक्टर जहान कपूर के काम को हर कोई पसंद कर रहा है. अब उनकी भाभी आलिया भट्ट ने भी अपने देवर की जमकर तारीफ की है.
फिल्ममेकर विक्रमादित्य मोटवानी की वेब सीरीज 'ब्लैक वारंट' हर तरफ से तारीफ बटोर रही है. सभी एक्टर्स ने काफी बेहतरीन एक्टिंग की है. सीरीज के मेन किरदार सुनील कुमार गुप्ता का रोल एक्टर जहान कपूर ने प्ले किया है. वो सीरीज में अपनी एक्टिंग से हर किसी का दिल जीत चुके हैं. जहान के काम की तारीफ अब उनके परिवार के एक सदस्य ने भी की है.
आलिया भट्ट ने देखी देवर जहान की सीरीज
जहान कपूर की भाभी एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर 'ब्लैक वारंट' सीरीज की तारीफ की. उन्होंने सीरीज की तारीफ की और देवर जहान के काम को भी पसंद किया. एक्ट्रेस ने अपनी स्टोरी में सीरीज का टीजर शेयर करते हुए लिखा, 'अभी मैं इस सीरीज को देख रही हूं. क्या ही कमाल का शो है. सभी एक्टर्स की बेहतरीन परफॉर्मेंस रही. खास तौर पर हमारे प्यारे जहान कपूर की.'
आलिया ने आगे लिखा, 'मुझे बहुत गर्व है उसपर जो आपने बनाया है और उस प्यार पर भी जो आपने अपने काम के कारण बटोरा है. आपके लिए मेरा प्यार. मुबारक हो पूरी टीम को और विक्रमादित्य मोटवानी को, जिसने इस खास शो को बनाया.'
जहान कपूर लेजेंडरी एक्टर शशि कपूर के पोते हैं. वो शशि कपूर के बेटे कुणाल कपूर के बेटे हैं. और सुपरस्टार रणबीर कपूर उनके कजिन हैं. जहान ने अपना डेब्यू डायरेक्टर हंसल मेहता की फिल्म 'फराज' से किया था. सीरीज ब्लैक वांरट दूसरा ही मौका है जब जहान एक बड़े प्लेटफॉर्म पर दिखाई दे रहे हैं. इसके अलावा वो कई सारे थिएटर प्ले भी कर चुके हैं.
करण इन दिनों अपने ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर खूब चर्चा में हैं. उनका एक रैम्प वॉक वीडियो भी वायरल हुआ था, जहां वो हद से ज्यादा फिट नजर आए थे. करण 52 साल के हो चुके हैं ऐसे में उनका ये जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन यूजर्स के लिए शॉकिंग रहा. लोगों का मानना है कि करण ने कॉस्मेटिक सर्जरी की मदद से अपना हुलिया बदला है.