
'अनुपमा' के सेट पर प्रेम, राही और अनुपमा की मस्ती, ओपन जीप में कर रहे सैर
AajTak
स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा की कहानी काफी रोचक होती है. अनुपमा अपने परिवार की खुशी के लिए कुछ भी करने को तैयार रहती है. वो राही प्रेम के प्यार को भी सपोर्ट करती है. हाल ही में सास बहू बेटियां की टीम सीरियल के सेट पर पहुंची जहां उन्होंने प्रेम, राही और अनुपमा को मस्ती करते देखा.
स्टार प्लस के सीरियल 'अनुपमा' की कहानी ट्विस्ट एंड टर्नस से भरी हुई रहती है. अनुपमा के किरदार के लिए हर मोड़ पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ता है. उसे अपने परिवार का ध्यान रखना होता है जिसके लिए वो किसी भी हद तक जा सकती है. हाल ही में सास बहू बेटियां की टीम सीरियल के सेट पर पहुंची थी, जहां उन्होंने सेट का माहौल काफी बदला हुआ देखा.
'अनुपमा' के सेट पर हुई मस्ती
सेट पर सभी एक्टर्स शिवम खजुरिया, अद्रिजा रॉय और रुपाली गांगुली की मस्ती जारी रही. तीनों एक्टर्स ओपन जीप में बैठकर घूमते हुए नजर आए. वो इस दौरान शो के एक सीन की शूटिंग कर रहे थे. जिसके लिए वो अपनी तैयारी कर रहे थे. रुपाली और अद्रिजा जहां अपनी मस्ती मोड में दिखीं, वहीं शिवम अपना सारा ध्यान जीप चलाने में दिखाई दिए.
देखें सास बहू बेटियां पर सीरियल अनुपमा के बीटीएस
रुपाली इस बीच अपने पालतू कुत्ते के साथ वक्त बिताती नजर आईं. वो उसे खूब सारा प्यार और दुलार करती दिखाई दीं. इसके बाद, एक सीन की शूटिंग के दौरान अनुपमा एक बच्चे को गाड़ी के नीचे आने से भी बचाती हैं. सीन में एक गाड़ी छोटी बच्ची की तरफ बढ़ती रहती है जिसकी चपेट में आकर उसे गंभीर चोट आ सकती थी. अनुपमा गाड़ी के ड्राइवर को भी खरी-खोटी सुनाती है.
प्रेम-राही ने कबूला अपना प्यार

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण उन एक्ट्रेस में से हैं, जिन्होंने ग्लोबल स्तर पर अपनी एक अलग पहचान बनाई हैं. हाल ही में, दीपिका ने एक मशहूर मैगजीन के कवर पर जगह बनाई है, जहां वो एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से अकेली रिप्रेजेंटेटिव के तौर पर 'मोस्ट इनफ्लुएंशल वुमन 2025' की पावर लिस्ट में 50 लीडर्स के बीच शामिल हुई हैं.

होली वाले वीकेंड में बॉलीवुड से कोई बड़ी धमाकेदार फिल्म थिएटर्स में नहीं रिलीज हुई. जबकि बिना प्रमोशन और शोर-शराबे के आई जॉन अब्राहम की फिल्म 'द डिप्लोमेट' ने ठीकठाक शुरुआत की. 'छावा' को बड़ा फायदा हुआ जो अब सीधा शाहरुख के रिकॉर्ड को चैलेंज करने जा रही है. आइए बताते हैं होली वाले वीकेंड में बॉक्स ऑफिस पर क्या हुआ.