'फिल्म राजी हुई हिट और मेरे पास आने लगे पुलिसवाले के रोल, हो गया परेशान' एक्टर जयदीप का खुलासा
AajTak
बॉलीवुड एक्टर जयदीप अहलावत आज हर बड़ी फिल्म का हिस्सा होते हैं. साल 2018 में आई हिट फिल्म राजी में भी उन्होंने काम किया था. जिसके लिए उन्हें काफी तारीफ भी मिली थी. लेकिन उन्हें फिल्म की सक्सेस से ज्यादा फायदा नहीं हुआ. उन्होंने इस बात का खुलासा हाल ही में किया.
बॉलीवुड एक्टर जयदीप अहलावत इन दिनों हर बड़े डायरेक्टर-प्रोड्यूसर के साथ काम कर रहे हैं. उनकी एक्टिंग के लाखों लोग दीवाने हैं और इसका पूरा क्रेडिट उनकी मेहनत को जाता है. एक्टर ने वैसे तो कई बड़ी फिल्मों में काम किया है. लेकिन उनकी एक फिल्म ऐसी थी जिसमें उनकी एक्टिंग की तारीफ हर किसी ने की थी.
जयदीप साल 2018 में आई मेघना गुलजार और आलिया भट्ट की फिल्म 'राजी' में थे. आलिया ने एक रॉ एजेंट का किरदार बड़ी खूबसूरती से निभाया लेकिन कई लोगों को जयदीप की एक्टिंग भी पसंद आई थी. उन्होंने फिल्म में एक जासूसी ट्रेनिंग के हेड का किरदार निभाया था.
'राजी फिल्म के बाद नहीं मिला काम'
फिल्म में जयदीप की एक्टिंग को क्रिटिक्स ने खूब सराहा था, लेकिन उनके लिए वो सराहना काफी नहीं थी. एक्टर का कहना है कि उन्हें राजी फिल्म के बाद ज्यादा काम नहीं मिल रहा था. जयदीप ने कहा, 'एक समय आता है जब आप कुछ करना चाहते हो और आपको एक अच्छा रोल मिल भी जाता है. वो बाहर लोगों को पसंद भी आता है लेकिन फिर भी आपके पास काम नहीं होता. राजी फिल्म के बाद मेरे पास काम नहीं था. मैं सोचने लगा कि क्या गलती हुई? सभी लोग इसकी तारीफ कर रहे हैं. हर कोई रोल के बारे में बात कर रहा है.'
जयदीप ने बताया कि उन्हें फिल्म के बाद फिल्मों की स्क्रिप्ट मिली जरूर लेकिन उनमें उनका किरदार वही रॉ एजेंट के ऑफिसर जैसा था. उनका कहना है- जो स्क्रिप्ट मेरे पास आ रही थीं वो सभी लगभग एक जैसी थीं. सभी मुझे एक इंटेलिजेंस ब्यूरो ऑफिसर या रॉ ऑफिसर के रोल प्ले करने का ऑफर दे रहे थे लेकिन मुझे वो नहीं करना था, मैंने उसी वक्त वैसा रोल किया था.
'पाताल लोक के बाद सिर्फ पुलिस वाले के रोल मिले'
करण इन दिनों अपने ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर खूब चर्चा में हैं. उनका एक रैम्प वॉक वीडियो भी वायरल हुआ था, जहां वो हद से ज्यादा फिट नजर आए थे. करण 52 साल के हो चुके हैं ऐसे में उनका ये जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन यूजर्स के लिए शॉकिंग रहा. लोगों का मानना है कि करण ने कॉस्मेटिक सर्जरी की मदद से अपना हुलिया बदला है.