
'काम्या ने प्रत्युषा को लगाई शराब की लत, बर्बाद किया करियर', Ex बॉयफ्रेंड राहुल का दावा
AajTak
प्रत्युषा बनर्जी के एक्स बॉयफ्रेंड राहुल राज के मुताबिक, काम्या पंजाबी ने उन्हें झूठे केस में फंसाया था. पब्लिसिटी और मीडिया अटेंशन पाने के लिए काम्या ने ये सब किया. उन्हें विलेन बनाया क्योंकि वो प्रत्युषा को शराब पीने से रोकते थे. राहुल का कहना है काम्या प्रत्युषा की दोस्त नहीं थीं.
'बालिका वधू' सीरियल की आनंदी यानी प्रत्युषा बनर्जी के सुसाइड को 9 साल हो गए हैं. उनकी मौत मामले में एक्स बॉयफ्रेंड राहुल राज सिंह को जेल जाना पड़ा था. सालों बाद राहुल ने अपना पक्ष सामने रखा है. उन्होंने प्रत्युषा की दोस्त और टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी पर निशाना साधा है.
काम्या पंजाबी पर भड़के राहुल राज
राहुल के मुताबिक, काम्या ने उन्हें झूठे केस में फंसाया था. पब्लिसिटी और मीडिया अटेंशन पाने के लिए काम्या ने ये सब किया. उन्हें विलेन बनाया क्योंकि वो प्रत्युषा को शराब पीने से रोकते थे. राहुल का कहना है काम्या प्रत्युषा की दोस्त नहीं थीं. वो फेक हैं. राहुल ने बताया कि काम्या नहीं जानती थीं प्रत्युषा की जिंदगी में क्या हो रहा है. उसके मेंटल स्टेट की कभी उन्होंने चिंता नहीं की. विकास गुप्ता सीधा मीडिया के सामने आए और उनके खिलाफ गलत बात करने लगे थे.
काम्या-प्रत्युषा की दोस्ती पर उठाए सवाल
एक मीडियो पोर्टल को दिए इंटरव्यू में राहुल कहते हैं- 40 साल की काम्या ने 21 साल की प्रत्युषा का फायदा उठाया. अगर मैं 60 साल के अंकल संग घूमूं और कहूं कि वो मेरा दोस्त है, तो अजीब लगेगा. एक ऐसा दोस्त जो उम्र में आपसे कहीं गुना बड़ा है. दोनों का एज डिफरेंस तो देखो. वो कैसे प्रत्युषा की दोस्त हो सकती थीं. वो बड़ी बहन जरूर बन सकती थीं. आपको प्रत्युषा को समझाना चाहिए था कि इतना ड्रिंक ना करें. तुम्हारा करियर है. लेकिन काम्या ने ऐसा कभी नहीं किया. क्योंकि प्रत्युषा के पास पैसा था. वो सारे खर्चे करती थी. बिल देती थी. विकास गुप्ता संग उम्र में इतना लंबा फासला था. करीबन 10-15 साल का. प्रत्युषा के ये कहां से दोस्त बने?
स्वार्थी हैं काम्या- बोले राहुल

john Abraham Exclusive: बॉलीवुड के 'हैंडसम हंक' कहे जाने वाले एक्टर जॉन अब्राहम अपनी हर फिल्म में एक अलग कहानी लेकर आते हैं. अब वो एक बार फिर एक अनोखी देशभक्ति की कहानी बड़े पर्दे पर लेकर आ रहे हैं. उनकी फिल्म 'द डिप्लोमेट' में वो एक इंडियन डिप्लोमेट का किरदार निभा रहे हैं. इसे लेकर उन्होंने क्या कहा? देखें VIDEO

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.