बादशाह फिल्म के लिए ट्विंकल खन्ना ने हफ्तेभर खाए चने, बोलीं- गैस का गोला बन गई थी
AajTak
इस सीक्वेंस को लेकर ट्विंकल ने कहा- 'हर बार जब भी मुझे मनीष मल्होत्रा के कपड़े पहनने होते थे, तो उसका मतलब होता था कि या तो मैं खाना नहीं खा रही हूं या मुझे अपना पेट दबाना पड़ता था. एक गाना था जहां कपड़े आपने पहनकर दिखा लिए और उस पूरे हफ्ते मैंने सिर्फ चने खाए.'
ट्विंकल खन्ना ने फिल्म इंडस्ट्री को सालों पहले अलविदा तो कह दिया पर आज भी उनकी फिल्में किसी ना किसी वजह से लोगों के जेहन में है. ऐसी ही एक फिल्म है बादशाह. शाहरुख खान के साथ इस कॉमेडी फिल्म में ट्विंकल का ग्लैमरस लुक याद है ना. 1999 की इस फिल्म पर ट्विंकल ने हाल ही में कुछ मजेदार किस्से साझा किए.
फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के साथ अपने यूट्यूब चैनल ट्वीक इंडिया में ट्विंकल ने बादशाह फिल्म के गाने 'मोहब्बत हो गई है' का किस्सा साझा किया. सबसे पहले गाने में ट्विंकल के कपड़ों और सॉन्ग सीक्वेंस का डिटेल बता देते हैं. इस गाने के अलग-अलग सीक्वेंस में ट्विंकल ने रेड कैटसूट टाइप आउटफिट, ब्लैक जंपसूट, व्हाइट ट्राउजर्स, ग्रे क्रॉप टॉप के साथ जैकेट, फ्लोरल क्रॉप टॉप के साथ ब्लैक ट्राउजर्स, साटिन मेजेंटा टॉप, मैचिंग हाफ श्रग, ब्लैक मिनी स्कर्ट विद स्लिट पहने थे. एक सीक्वेंस में शाहरुख और ट्विंकल एलीवेटर में डांस करते हैं जिसमें शाहरुख, ट्विंकल को गोद में उठाते हैं.
'परिचय के 20 मिनट बाद करने लगे Kiss', रेप केस में फंसे मलयालम एक्टर Vijay Babu की बढ़ी मुसीबत
ट्विंकल ने बताया- पूरे हफ्ते खाए चने
इस सीक्वेंस को लेकर ट्विंकल ने कहा- 'हर बार जब भी मुझे मनीष मल्होत्रा के कपड़े पहनने होते थे, तो उसका मतलब होता था कि या तो मैं खाना नहीं खा रही हूं या मुझे अपना पेट दबाना पड़ता था. एक गाना था जहां कपड़े आपने पहनकर दिखा लिए और उस पूरे हफ्ते मैंने सिर्फ चने खाए.'
यह सॉन्ग सीक्वेंस, स्विट्जरलैंड में शूट किया गया था. आगे ट्विंकल कहती हैं- 'मैं बहुत डरी हुई थी क्योंकि मुझे लगा कि अगर हीरो मुझे गोद में उठाएगा तो मैं गैस के बॉल जैसी रहूंगी क्योंकि मैंने सिर्फ चने खाए थे. पर कपड़े पहनने के लिए आपको यही करना पड़ता है.'
मनोरंजन की दुनिया में इन दिनों काफी कुछ हो रहा है. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम एक्टर गुरुचरण सिंह की चिंता उनकी दोस्त भक्ति सोनी को सता रही है. ऐसे में भक्ति ने उनके बारे में एक इंटरव्यू में बात की. वहीं सोनू सूद की फिल्म 'फतेह' और राम चरण स्टारर फिल्म 'गेम चेंजर', शुक्रवार 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई.