
बंगाल: बाबुल सुप्रियो को पुलिस ने दिया समन, राज्यपाल ने TMC के 4 नेताओं के खिलाफ केस चलाने की दी मंजूरी
Zee News
ममता बनर्जी कैबिनेट के शपथ लेने के कुछ घंटे पहले, बंगाल के राज्यपाल ने बंगाल के चार पूर्व मंत्रियों और TMC नेताओं पर मुकदमा चलाने के लिए CBI को मंजूरी दी है.
कोलकाता: केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो (Union minister Babul Supriyo) को पश्चिम बंगाल पुलिस ने समन जारी किया है. उन्हें नोटिस प्राप्त होने के 3 दिन के अंदर हरोरा पुलिस स्टेशन में हाजिर होने के लिए कहा गया है. उन्हें U/S 41 (A) CRPC के तहत नोटिस दिया गया है. TMC नेताओं पर चलेगा केस दूसरी तरफ ममता बनर्जी कैबिनेट के शपथ लेने के कुछ घंटे पहले, बंगाल के राज्यपाल ने बंगाल के चार पूर्व मंत्रियों और TMC नेताओं - फिरहाद हकीम, सुब्रत मुखर्जी, मदन मित्रा और सोवन चटर्जी पर मुकदमा चलाने के लिए CBI को मंजूरी दी है. बंगाल के राज्यपाल ने कहा है कि मंत्रिपद संभालने के दौरान ये लोग कमीशन के अपराध में शामिल थे इन आरोपों की जांच के आधार पर मंजूरी दी गई है. सीबीआई सूत्रों का कहना है कि जनवरी में राज्यपाल से मंजूरी मांगी गई थी. कल कुल 43 मंत्री शपथ लेंगे जिनमें से 24 कैबिनेट मंत्री और 19 MoS हैं.More Related News