फैन के साथ हुआ स्कैम, दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट के नाम पर लूटा, सिंगर ने मांगी माफी
AajTak
दिलजीत का कॉन्सर्ट देखने के लिए उन फैंस के दीवाने हुए जा रहे हैं. सिंगर के कॉन्सर्ट का ऐलान होते ही इसके टिकट खत्म हो गए थे. इस बीच कई फैंस के साथ स्कैम भी हुआ. इसे लेकर अब दिलजीत दोसांझ ने अपने जयपुर कॉन्सर्ट के दौरान माफी मांगी है.
पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ इंटरनेशनल स्टार बन चुके हैं. देश-विदेश की जनता दिलजीत की झलक पाने के लिए बेकरार रहने लगी है. कनाडा और लंदन जबरदस्त कॉन्सर्ट करने एक बाद अब दिलजीत भारत के अलग-अलग शहरों में परफॉर्म कर रहे हैं. दिल्ली में दमदार शो करने के बाद 3 नवंबर की शाम दिलजीत दोसांझ ने राजस्थान के जयपुर में धूम मचाई.
दिलजीत दोसांझ ने मांगी माफी
दिलजीत का कॉन्सर्ट देखने के लिए उन फैंस के दीवाने हुए जा रहे हैं. सिंगर के कॉन्सर्ट का ऐलान होते ही इसके टिकट खत्म हो गए थे. इस बीच कई फैंस के साथ स्कैम भी हुआ. इसे लेकर अब दिलजीत दोसांझ ने एक फैन से माफी मांगी है. जयपुर में कॉन्सर्ट के दौरान दिलजीत ने कहा, 'किसी के साथ टिकट को लेकर धोखाधड़ी हुई है, उनसे मैं माफी मांगता हूं. हमने ऐसा नहीं किया है. एजेंसियां जांच कर रही हैं. आप लोगों को भी इन लोगों (स्कैम करने वालों) से दूर रहना चाहिए. हमारे टिकट इतनी जल्दी खत्म हो गए. हमें भी पता नहीं चला.'
26 अक्टूबर के दिन दिल्ली में भी दिलजीत दोसांझ का कॉन्सर्ट हुआ था. इस कॉन्सर्ट की टिकट लाइव होते ही सोल्ड आउट हो गई थीं. सभी टिकट के बिकने के बाद भी फैंस कॉन्सर्ट की टिकट बुक करने का जरिया ढूंढ रहे थे. ऐसे में कई रिपोर्ट्स आई थीं कि लोग ब्लैक में दिलजीत के कॉन्सर्ट की टिकटों को बेच रहे हैं. साथ ही कई के साथ ऑनलाइन फ्रॉड भी हो रहे हैं.
दिल्ली में दिलजीत डोसांझ ने अपना अभी तक का सबसे बड़ा कॉन्सर्ट किया था. ढेरों फैंस की भीड़ सिंगर को लाइव परफॉर्म करते देखने जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम पहुंची थी. शो में दिलजीत ने खूब धूम मचाई. हालांकि शो के बाद जनता स्टेडियम को काफी गंदा छोड़ गई थी, जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुईं और इसकी निंदा भी की गई. दिल्ली में कॉन्सर्ट के बाद दिलजीत दोसांझ जयपुर ने चाहनेवालों का मनोरंजन करने रविवार की शाम पहुंचे थे. सिंगर को खूब प्यार मिला.
हाल ही में मशहूर कवि कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में सोनाक्षी सिन्हा के रामायण से जु़ड़े सवाल का जवाब न दे पाने वाले पुराने विवाद पर कमेंट किया. इतना ही नहीं एक्ट्रेस की जहीर इकबाल संग इंटरफेथ मैरिज पर भी टिप्पणी कर दी. सोशल मीडिया पर अपने बयान की आलोचना होने के बाद कुमार विश्वास ने सफाई दी है. जानते हैं उन्होंने क्या कहा है.
मुंबई मेट्रो: लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे फिल्म डायरेक्टर श्याम बेनेगल, मुंबई में ली अंतिम सांस
Shyam Benegal Death: फिल्म इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर श्याम बेनेगल का निधन हो गया है. उन्होंने 90 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. मशहूर फिल्म मेकर लंबे समय से बढ़ती उम्र के कारण अस्वस्थ चल रहे थे. देखिए मुंबई मेट्रो.