
प्रियंका गांधी बोलीं, UP में एक शख्स जम्हूरियत का गला घोंट रहा है और दूसरा उसे सिर्टिफिकेट दे रहा है
Zee News
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी अपने दो रोजा दौरे पर जुमे को लखनऊ पहुंची है. यहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ पर जमकर हमला बोला.
लखनऊः कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने उत्तर प्रदेश सरकार पर रियासत में जम्हूरियत को खत्म करने की कोशिश का इल्जाम लगाते हुए प्रियंका ने कहा कि इसके पीछे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हाथ है, यही वजह है कि वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को शाबाशी और सर्टिफिकेट बांट रहे हैं. दो रोजा दौरे पर जुमे को लखनऊ पहुंची प्रियंका ने शाम को नामा निगारों से बातचीत में प्रियंका ने आरोप लगाया कि कल प्रधानमंत्री जी बनारस आए. उन्होंने योगी जी को प्रमाण पत्र दिया कि कोविड-19 की दूसरी लहर में उन्होंने कितना अच्छा काम किया. चुनाव में ड्यूटी करने वाले न जाने कितने अध्यापकों की कोविड-19 से मौत हुई, लेकिन आपने पंचायत के चुनाव कराए क्योंकि आपने सोचा कि चुनाव के परिणाम आपके पक्ष में आएंगे और जब जिला पंचायत अध्यक्षों और ब्लॉक प्रमुखों का चुनाव हुआ तो आपने हिंसा फैला दी. हम यहां लोकतंत्र के पक्ष में खड़े होने आए हैं कांग्रेस महासचिव ने सरकार पर इल्जाम लगाते हुए कहा कि आपका प्रशासन, आपकी पुलिस उम्मीदवारों का अपहरण कर रही थी. नामांकन पत्र फाड़े जा रहे थे. महिला उम्मीदवारों को मारा पीटा जा रहा था. उनके वस्त्र खींचे जा रहे थे. तमाम जिलों में प्रशासन सदस्यों को धमकी दे रहा था. कहीं पर आप हिंसा करा रहे हैं, गोली मरवा रहे हैं... क्या हो रहा है, इस देश में. हम यहां लोकतंत्र के पक्ष में खड़े होने आए हैं. जनता के पक्ष में बोलने आए हैं कि हम ऐसा नहीं होने देंगे.More Related News