पैसों की तंगी, पिता की मौत, क्यों लड़की से लड़का बनी ये सोशल मीडिया स्टार? आया था सुसाइड का ख्याल
AajTak
रतन चौहान बताती हैं, 'ग्रेजुएशन सेकेंड में मेरे साथ ऐसा कुछ हुआ कि मन में सुसाइड के ख्याल आने लगे. मेरे पिता को शर्मिंदगी महसूस कराई गई. बीमारी के चलते पिता की नौकरी छूट गई थी. वो बीमारी थे. हम लोगों के पास इलाज के लिये पैसे भी नहीं थे. मैंने वीडियोज बनाने शुरू किये. पर फैमिली इसके खिलाफ थी.'
'लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती, कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती'. आज के दौर में ये लाइनें कई लोगों पर एकदम फिट बैठती हैं. इनमें से एक रतन चौहान भी हैं. राजस्थान की रहने वाली रतन एक सोशल मीडिया स्टार हैं. ये यूट्यूब और इंस्टाग्राम दोनों पर ही काफी पॉपुलर हैं. रतन की पॉपुलैरिटी से वाकिफ लोग आज भी उनके संघर्ष से अंजान हैं. रतन की सक्सेस पहले उनकी लाइफ की अनकही स्टोरी जान लेना जरूरी है.
लड़की से लड़का बनीं रतन कई लोगों के लिये बात काफी शॉकिंग है. मन में सवाल आया होगा कि आखिर कोई लड़की लड़का कैसे बन सकती है. ऐसी क्या बात हुई, जो लड़की को लड़के के गेटअप में आने की जरूरत पड़ी. सोशल मीडिया पर रतन चौहान के वीडियो देखने के बाद हमारे मन में भी कई सवाल आये थे. इसके बाद उनके बारे में और जानने की इच्छा हुई.
इसी एक्साइटमेंट के चलते यूट्यूब पर रतन का वीडियो मिला. वीडियो में रतन ने अपने संघर्ष की कहानी सुनाई थी. रतन ने ये भी बताया कि आखिर वो लड़की से लड़का क्यों बनीं. रतन चौहान का जन्म 1998 में राजस्थान के मांडवा में एक राजपूत फैमिली में हुआ था. 2018 की बात है. रतन ने एक दोस्त के फैन से वीडियो बनाया और सोशल मीडिया ऐप पर पोस्ट कर दिया. रतन के इस वीडियो को ढेर सारे लाइक्स और व्यूज मिले. इसके बाद रतन टिक टॉक पर वीडियो बनाने लगीं और धीरे-धीरे पॉपुलर होती गईं. हालांकि, रतन के परिवार को उनका वीडियो बनाना पसंद नहीं था. रतन से पहले राजपूत फैमिली में लड़कियां इतनी एडवांस लाइफ नहीं जीती थीं.
जब आया सुसाइड का ख्याल जोश टॉक हिंदी में अपनी कहानी बताते हुए रतन चौहान बताती हैं, 'ग्रेजुएशन सेकेंड ईयर में मेरे साथ ऐसा कुछ हुआ कि मन में सुसाइड के ख्याल आने लगे. मेरे पिता को शर्मिंदगी महसूस कराई गई. बीमारी के चलते पिता की नौकरी छूट गई थी. भाई छोटा था. ऐसे में मेरे ऊपर भाई, मां और पिता की जिम्मेदारी थी. मन में यही ख्याल आता था कि ये सब जो चल रहा है. वो कैसे ठीक होगा.'
पापा हुए नाराज रतन कहती हैं कि 'मैं घर में टॉम बॉय की तरह रहती थीं. डांस करती थी. एक्टिंग करती थी. मैंने बाल छोटे करवाए. ये सब देख कर मेरे पेरेंट्स को लगा कि लड़की हाथ से निकल चुकी है. पेरेंट्स को लगता था कि मैंने उनका नाम खराब किया है. मेरी शादी की बात होने लगी थी. पर जब मैं सोशल मीडिया पर पॉपुलर हुई, तो पापा को लगा कि मैं गलत नहीं हूं. '
धीरे-धीरे रतन के परिवार वालों ने उन्हें और उनके काम को अपना लिया था. पर मुश्किलें यहीं खत्म नहीं हुई थीं. वो बताती हैं कि 'पापा को देखकर मां भाई रोते थे.' बीमारी की वजह से रतन के पिता की मौत हो गई. अब घर की जिम्मेदारी उन पर ही थी. रतन ने वीडियोज बनाना शुरू किया. लोगों को उनके वीडियोज पसंद आने लगे. साथ ही रतन का ड्रेसिंग स्टाइल भी. यहीं से रतन को कपड़े की शॉप खोलने का आईडिया मिला और उन्होंने अपना बिजेनस शुरू किया.
हाल ही में मशहूर कवि कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में सोनाक्षी सिन्हा के रामायण से जु़ड़े सवाल का जवाब न दे पाने वाले पुराने विवाद पर कमेंट किया. इतना ही नहीं एक्ट्रेस की जहीर इकबाल संग इंटरफेथ मैरिज पर भी टिप्पणी कर दी. सोशल मीडिया पर अपने बयान की आलोचना होने के बाद कुमार विश्वास ने सफाई दी है. जानते हैं उन्होंने क्या कहा है.
मुंबई मेट्रो: लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे फिल्म डायरेक्टर श्याम बेनेगल, मुंबई में ली अंतिम सांस
Shyam Benegal Death: फिल्म इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर श्याम बेनेगल का निधन हो गया है. उन्होंने 90 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. मशहूर फिल्म मेकर लंबे समय से बढ़ती उम्र के कारण अस्वस्थ चल रहे थे. देखिए मुंबई मेट्रो.