पैपराजी की नजरों से बेबी को कैसे बचाएंगे Ranbir Kapoor? एक्टर ने दिया ये जवाब
AajTak
अब एक चैट शो पर रणबीर कपूर ने कहा कि उनका पैपराजी के साथ रिश्ता प्यार और नफरत का है. साथ ही उन्होंने बताया कि अपने बेबी के आने के बाद उनका पैपराजी को हैंडल करने का प्लान क्या है.
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के घर खुशियां कदम रखने वाली हैं. आलिया भट्ट प्रेग्नेंट हैं और जल्द ही कपल अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाला है. दोनों मिलकर बच्चे के आने का स्वागत कर रहे हैं. रणबीर कपूर की पापा बनने की खुशी को भी साफ देखा जा सकता है. तभी तो हमेशा अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में चुप्पी साधे रहने वाले रणबीर इन दिनों आने वाले नन्हे मेहमान के बारे में लगातार बातें करते दिखते हैं.
पैपराजी के साथ उलझा हुआ है रिश्ता
अब एक चैट शो पर रणबीर कपूर ने अपने होने वाले बच्चे के बारे में एक बार फिर बात की है. शो पर रणबीर ने यह भी कहा कि उनका पैपराजी के साथ रिश्ता प्यार और नफरत का है. उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है पैपराजी उन्हें 24 घंटे फॉलो करते हुए उनके राज खोलते रहते हैं. इसीलिए उन्हें भी पैपराजी के साथ छुपन-छुपाई खेलनी पड़ती है. रणबीर ने बताया कि कई बार वह पैपराजी से बचने के लिए पीछे के दरवाजे से भी निकले हैं.
बच्चे के आने पर क्या करेंगे रणबीर?
ऐसे में रणबीर कपूर से पूछा गया कि अपने बच्चे के जन्म के बाद वह पैपराजी से बचने का क्या प्लान बना रहे हैं. इसपर रणबीर ने कहा कि वह पैपराजी के साथ बैठकर इस बारे में बात करेंगे. रणबीर का मानना है कि पैपराजी के लोग अच्छे हैं. अगर आप कुछ ऐसा कहते हो जो आपके लिए मायने रखता है तो वह आपकी बात को समझते हैं.
इससे पहले रणबीर कपूर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह बेबी के आने के लिए क्या तैयारियां कर रहे हैं. रणबीर ने कहा था कि वह और उनकी पत्नी आलिया इन दिनों सपने देखने में बिजी हैं. दोनों ने बच्चे के लिए नर्सरी बनाना शुरू कर दिया है. वह अभी इस प्रेग्नेंसी फेज को दिन-ब-दिन जी रहे हैं और खुश हैं.
हाल ही में मशहूर कवि कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में सोनाक्षी सिन्हा के रामायण से जु़ड़े सवाल का जवाब न दे पाने वाले पुराने विवाद पर कमेंट किया. इतना ही नहीं एक्ट्रेस की जहीर इकबाल संग इंटरफेथ मैरिज पर भी टिप्पणी कर दी. सोशल मीडिया पर अपने बयान की आलोचना होने के बाद कुमार विश्वास ने सफाई दी है. जानते हैं उन्होंने क्या कहा है.
मुंबई मेट्रो: लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे फिल्म डायरेक्टर श्याम बेनेगल, मुंबई में ली अंतिम सांस
Shyam Benegal Death: फिल्म इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर श्याम बेनेगल का निधन हो गया है. उन्होंने 90 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. मशहूर फिल्म मेकर लंबे समय से बढ़ती उम्र के कारण अस्वस्थ चल रहे थे. देखिए मुंबई मेट्रो.