
पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के बीच बड़ी राहत, Ethanol पर दौड़ेंगी गाड़ियां; हर लीटर पर होगी 30-35 रुपये की बचत
Zee News
इथेनॉल (Ethanol) आधारित गाड़ियां यानी Flexifuel Vehicle को जल्द हकीकत बनाने के लिए सरकार ने बड़ा कदम उठाया है और इसके लिए सड़क परिवहन मंत्रालय ने ड्राफ्ट नोटिफिकेशन जारी किया है.
नई दिल्ली: पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से परेशान लोगों को थोड़ी राहत मिलने वाली है और देश में जल्द ही गाड़ियां पेट्रोल-डीजल की जगह इथेनॉल (Ethanol) पर दौड़ेंगी. इथेनॉल आधारित गाड़ियां यानी Flexifuel Vehicle को जल्द हकीकत बनाने के लिए सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. इसके लिए सड़क परिवहन मंत्रालय ने ड्राफ्ट नोटिफिकेशन जारी किया है. सरकार अब वाहन निर्माता कंपनियों को प्रोत्साहित कर रही है ताकि वो आगे आए और Flexifuel वाहन बनाए. इसके तहत वाहन निर्माताओं से इथेनॉल मिश्रित फ्यूल पर चलेनवाली गाड़ियों को बनाने, टेस्टिंग और इसके लिए जरूरी मापदंड की रूपरेखा जारी की गई है. फिलहाल इस नोटिफिकेशन पर मंत्रालय ने पब्लिक और स्टेक होल्डर से 30 दिनों के भीतर सुझाव भी मांगे हैं.More Related News