पुष्पा 2 का 'सेंसेशनल' गाना 1 मई को होगा रिलीज, सामने आया अल्लू अर्जुन का मासी अवतार
AajTak
अल्लू अर्जुन के फैंस के लिए बड़ी न्यूज है. फिल्म पुष्पा 2 के पहले सिंगल 'पुष्पा पुष्पा' के रिलीज की घोषणा हुई है. 6 भाषाओं में पहला सिंगल 'पुष्पा पुष्पा' रिलीज होगा, जिसमें तेलुगू, हिंदी, तमिल, कन्नड़, मलयालम और बंगाली शामिल हैं. फिल्म से अल्लू अर्जुन का नया पोस्टर भी रिलीज हुआ है.
जब से 'पुष्पा 2: द रूल' की झलक रिलीज हुई है, तब से फैंस और दर्शक अल्लू अर्जुन स्टारर इस फिल्म के भव्य टीज़र को देखकर उत्साहित हैं. पुष्पा के रूप में अल्लू अर्जुन का मास जथारा लुक एक कमर्शियल पॉटबॉयलर होने का वादा करता है.
पुष्पा का फैंस के लिए सरप्राइज
आइकॉन स्टार अल्लू अर्जुन के जन्मदिन के अवसर पर जारी की गई इस झलक ने डिजिटल दुनिया में तहलका मचा दिया था. टीज़र रिलीज़ के बाद, निर्माताओं ने 1 मई, 2024 को मूवी के पहले सिंगल 'पुष्पा पुष्पा' के रिलीज की घोषणा की है. 6 भाषाओं में पहला सिंगल 'पुष्पा पुष्पा' रिलीज होगा, जिसमें तेलुगू, हिंदी, तमिल, कन्नड़, मलयालम और बंगाली शामिल हैं.
1 मई को रिलीज होगा पहला गाना
इस खबर की घोषणा करते हुए, निर्माताओं ने अल्लू अर्जुन को उनके सबसे बड़े अवतार में दिखाते हुए एक नया पोस्टर जारी किया और कैप्शन दिया- "सेंसेशनल सरप्राइज. सनसनीखेज गाना ✅🔥🔥. ये मचअवेटेड सॉन्ग 1 मई यानी कल शाम 5.04 बजे रिलीज होगा. #पुष्पापुष्पा का नारा हर जगह 💥💥
बंगाली में भी डब होगी फिल्म
मनोरंजन की दुनिया में इन दिनों काफी कुछ हो रहा है. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम एक्टर गुरुचरण सिंह की चिंता उनकी दोस्त भक्ति सोनी को सता रही है. ऐसे में भक्ति ने उनके बारे में एक इंटरव्यू में बात की. वहीं सोनू सूद की फिल्म 'फतेह' और राम चरण स्टारर फिल्म 'गेम चेंजर', शुक्रवार 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई.