पुडुचेरी गवर्नर बोलीं, राज्य में समान ड्रेस कोड तैयार करेगा शिक्षा विभाग
Zee News
राज्यपाल का यह बयान तब आया जब एक स्कूल के प्रधानाध्यापक ने नौवीं कक्षा की एक मुस्लिम छात्रा से अपना हिजाब हटाने को कहा. पुडुचेरी में स्कूल शिक्षा निदेशक, पीआर रुद्र गौड़ ने कहा कि ड्रेस कोड में वर्दी और कुछ चीजों पर विस्तृत दिशा-निर्देश होंगे जिनकी अनुमति होगी.
पुडुचेरी. पुडुचेरी की उपराज्यपाल डॉ. तमिलिसाई सुंदरराजन ने गुरुवार को कहा कि केंद्र शासित प्रदेश का शिक्षा विभाग छात्रों के लिए एक समान ड्रेस कोड तैयार करेगा. राज्यपाल का यह बयान तब आया जब एक स्कूल के प्रधानाध्यापक ने नौवीं कक्षा की एक मुस्लिम छात्रा से अपना हिजाब हटाने को कहा.
शिक्षा विभाग का बयान पुडुचेरी में स्कूल शिक्षा निदेशक, पीआर रुद्र गौड़ ने कहा कि ड्रेस कोड में वर्दी और कुछ चीजों पर विस्तृत दिशा-निर्देश होंगे जिनकी अनुमति होगी. उन्होंने यह भी कहा कि सरकार द्वारा प्रस्ताव को मंजूरी देने के बाद छात्रों के बीच ड्रेस कोड लागू किया जाएगा और कहा कि हेडमास्टर द्वारा छात्रा को हिजाब हटाने के लिए कहने की जांच अभी जारी है.
HMPV Virus in India: चीन में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) के प्रकोप ने वैश्विक चिंताएं बढ़ा दी हैं. भारत भी इस वायरस पर नजर रखे हुए है. इसके लक्षण COVID-19 जैसे ही हैं और इसका कोई टीका नहीं है. भारतीय स्वास्थ्य अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि श्वसन संक्रमण में कोई खास वृद्धि नहीं होगी. इसके प्रसार को रोकने के लिए सामान्य सावधानियों की सलाह दी जाती है.
ब्रिक्स समिट के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच मुलाकात हुई थी. इससे पहले भारत-चीन सीमा विवाद पर भी सहमति बनाने की कोशिश हुई थी. इससे दोनों देशों के बीच संबंध पटरी पर आने की उम्मीदें बढ़ गई थी, लेकिन विस्तारवादी चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है और इन उम्मीदों को झटका दे रहा है.