पीएम मोदी के लिए बर्लिन में बच्चे ने गाया देशभक्ति गीत, अक्षय कुमार बोले- दिल खुश हो गया
AajTak
पीएम मोदी ने इस वीडियो में बच्चे के कंधे पर अपना हाथ भी रखा हुआ है. वीडियो के अंत में मोदी बच्चे को दुआएं और प्यार देते हैं. साथ ही उसकी तारीफ भी करते हैं. साथ ही उसे आशीर्वाद भी देते हैं. मोदी का यह अंदाज और बच्चे का टैलेंट सुपरस्टार अक्षय कुमार को काफी पसंद आ गया है. उन्होंने इस वीडियो की तारीफ की है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों यूरोप ट्रिप पर हैं. ऐसे में वह अलग-अलग लोगों से मुलाकात भी कर रहे हैं. पीएम मोदी ने एक बच्चे के साथ अपना वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में एक छोटा लड़का उनके साथ खड़ा था और उन्हें देशभक्ति गीत गाकर सुना रहा था. वीडियो में बच्चा हे जन्मभूमि भारत गाने को गा रहा है. उसके साथ पीएम मोदी चुटकी बजाते हुए नजर आ रहे हैं.
अक्षय ने की मोदी की तारीफ
पीएम मोदी ने इस वीडियो में बच्चे के कंधे पर अपना हाथ भी रखा हुआ है. वीडियो के अंत में मोदी बच्चे को दुआएं और प्यार देते हैं. साथ ही उसकी तारीफ भी करते हैं. साथ ही उसे आशीर्वाद भी देते हैं. मोदी का यह अंदाज और बच्चे का टैलेंट सुपरस्टार अक्षय कुमार को काफी पसंद आ गया है. उन्होंने इस वीडियो की तारीफ की है.
अक्षय कुमार ने लिखा, 'दिल खुश हो गया इस बच्चे के देशप्रेम के इतने प्यारे अंदाज को देखकर. नरेंद्र मोदी जी आपने उसे उसकी जिंदगी का सबसे बड़ा पल दे दिया है.' नरेंद्र मोदी की यूरोप ट्रिप की शुरुआत सोमवार, 2 मई से हुई है. वह अभी जर्मनी के बर्लिन में हैं. मोदी अपनी इस ट्रिप में तीन देशों की यात्रा करने वाले हैं.
दिल ख़ुश हो गया इस बच्चे के देशप्रेम के इतने प्यारे अन्दाज़ को देख के. @narendramodi ji you gave him the moment of his life 👍🏻pic.twitter.com/2sVeYKlcmr
Nysa Devgan-Mahikaa Rampal Photos: बॉलीवुड का नया गर्ल गैंग, न्यासा देवगन के साथ दिखी अर्जुन रामपाल की बेटी
मनोरंजन की दुनिया में इन दिनों काफी कुछ हो रहा है. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम एक्टर गुरुचरण सिंह की चिंता उनकी दोस्त भक्ति सोनी को सता रही है. ऐसे में भक्ति ने उनके बारे में एक इंटरव्यू में बात की. वहीं सोनू सूद की फिल्म 'फतेह' और राम चरण स्टारर फिल्म 'गेम चेंजर', शुक्रवार 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई.