पहले दिन 7 लाख कमाने वाली 'कार्तिकेय 2' का जोरदार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन, कमाए तीनों हिंदी फिल्मों से ज्यादा
AajTak
आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा' और अक्षय कुमार की 'रक्षा बंधन' 11 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज हुई थीं. दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर जूझ रही हैं. इनके साथ इस हफ्ते रिलीज हुई तापसी पन्नू की 'दोबारा' भी है. लेकिन इसी बीच बॉक्स ऑफिस पर जमकर कलेक्शन कर रही है साउथ से आई 'कार्तिकेय 2'.
बॉलीवुड से बॉक्स ऑफिस इस तरह रूठा है कि बड़ी बड़ी फिल्मों की कमाई उम्मीदों से बहुत पीछे रह जा रही है. इस बीच तेलुगू में बनी फिल्म 'कार्तिकेय 2' का हिंदी वर्जन जिस तरह कमाई कर रहा है, वो अपने आप में कामयाबी का एक अनोखा सफर है.
निखिल सिद्धार्थ स्टारर 'कार्तिकेय 2' का ट्रेलर हिंदी (Karthikeya 2 Hindi) में देखने के बाद जनता में एक शुरूआती उत्साह तो था. मगर बॉलीवुड की बड़ी फिल्मों के बीच आई 'कार्तिकेय 2' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Karthikeya 2 Box Office Collection) जिस स्पीड से बढ़ रहा है, उसकी उम्मीद इस फिल्म के मेकर्स को भी नहीं रही होगी.
हिंदी फिल्मों से कहीं बेहतर कमाई
13 अगस्त को रिलीज हुई 'कार्तिकेय 2' ने शनिवार को, यानी अपनी रिलीज के 8वें दिन 3.04 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. जबकि इसी दिन आमिर खान (Aamir Khan) की 'लाल सिंह चड्ढा' ने थिएटर्स में लगभग 1.5 करोड़ रुपये, और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की 'रक्षा बंधन' ने लगभग 1.2 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. यानी इन दोनों के कुल कलेक्शन से ज्यादा कमाई शनिवार को 'कार्तिकेय 2' ने की.
तापसी पन्नू की फिल्म 'दोबारा' ने शुक्रवार को लगभग 72 लाख रुपये के कलेक्शन के साथ बॉक्स ऑफिस पर खाता खोला था. शनिवार को भी फिल्म का कलेक्शन लगभग 70-75 लाख रहने का अनुमान जताया गया है.
ऐसे समय में जब हिंदी दर्शकों की पहली पसंद बॉलीवुड फिल्में बॉक्स ऑफिस नम्बर्स को बढ़ाने में कमजोर पड़ रही हैं, उसमें तेलुगू की हिंदी डब फिल्म 'कार्तिकेय 2' का दमदार कलेक्शन अद्भुत है.
हाल ही में मशहूर कवि कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में सोनाक्षी सिन्हा के रामायण से जु़ड़े सवाल का जवाब न दे पाने वाले पुराने विवाद पर कमेंट किया. इतना ही नहीं एक्ट्रेस की जहीर इकबाल संग इंटरफेथ मैरिज पर भी टिप्पणी कर दी. सोशल मीडिया पर अपने बयान की आलोचना होने के बाद कुमार विश्वास ने सफाई दी है. जानते हैं उन्होंने क्या कहा है.
मुंबई मेट्रो: लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे फिल्म डायरेक्टर श्याम बेनेगल, मुंबई में ली अंतिम सांस
Shyam Benegal Death: फिल्म इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर श्याम बेनेगल का निधन हो गया है. उन्होंने 90 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. मशहूर फिल्म मेकर लंबे समय से बढ़ती उम्र के कारण अस्वस्थ चल रहे थे. देखिए मुंबई मेट्रो.