पति नील संग बिग बॉस में जाकर पछताईं ऐश्वर्या! बोलीं- मैं बुरी नहीं हूं लेकिन...
AajTak
ऐश्वर्या का कहना है कि रियल लाइफ में भी कपल के बीच झगड़े होते हैं. पर क्योंकि वहां कैमरा नहीं होता है. इसलिए उन्हें जज नहीं किया जाता है. बिग बॉस में कैमरे होने की वजह से कपल की हर हरकत को जज किया जाता है. जो कि गलत है.
टेलीविजन एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा का बिग बॉस से सफर खत्म हो चुका है. बिग बॉस हाउस से बाहर आने के बाद वो शो और कंटेस्टेंट को लेकर ढेर सारी बातें करती नजर आ रही हैं. शो में उनके और नील के झगड़े को लेकर बहुत सारी चीजें कही गईं. उन्हें टीवी की वैम्प का टैग भी मिला. अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की अनबन भी फैंस को खास पसंद नहीं आ रही है. नील-ऐश्वर्या और अंकिता-विक्की की फाइट्स को देखकर सभी का मानना है कि बिग बॉस में कपल को एंट्री नहीं लेनी चाहिए. अगर वो शो में अकेले-अकेले जाते, तो ज्यादा बेहतर करते. अब पब्लिक की राय पर ऐश्वर्या ने अभी अपनी राय दी है.
बिग बॉस ने खराब किया ऐश्वर्या-नील का रिश्ता! बिग बॉस से बाहर आने के बाद ऐश्वर्या शर्मा बॉलीवुड लाइफ को दिए इंटरव्यू में शो को लेकर अपना एक्सपीरियंस शेयर किया. वो कहती हैं- मैं ये नहीं कहूंगी कि नील के साथ शो में जाना बिल्कुल गलत साबित हुआ. अच्छी चीज ये है कि शो में आपको कोई सपोर्ट करने वाला होता है. गलत वक्त में आपके साथ खड़ा होना वाला कोई होता है. नील के रहने से मुझे बहुत फायदा हुआ है. पर हां जो कुछ भी गलत हुआ, उसे बदला नहीं जा सकता है. जो लोग मुझे पर्सनली जानते हैं. फिर चाहें वो मेरी फैमिली हो या दोस्त, उन्हें पता है कि मैं बुरी नहीं हूं. बस इतना है कि मैं किसी भी चीज पर जल्दी रिएक्ट करती हूं. वहीं नील कैमरे को देखकर थोड़ा सचेत हो जाते हैं.
बिग बॉस में कपल को हिस्सा क्यों नहीं लेना चाहिए बिग बॉस शुरू होने से पहले फैंस अंकिता-विक्की और नील-ऐश्वर्या की जोड़ी को लेकर बहुत एक्साइटेड थे. फैंस देखना चाहते थे कि सोशल मीडिया पर प्यार दिखाने वाले कपल रियल लाइफ में कैसे रहते हैं. पर जब शो में लोगों ने दोनों कपल के बीच छोटी-छोटी बातों पर लड़ता देखा, तो उनका मन खराब हो गया. कहीं ना कहीं इससे लोगों के मन में ऐश्वर्या और अंकिता की गलत इमेज भी बनी है.
इस पर बात करते हुए ऐश्वर्या ने कहा- मैं अपने अनुभव से यही कहना चाहूंगी कि किसी भी कपल को शो में एक साथ नहीं जाना चाहिए. शो में आप एक-दूसरे के साथ किस तरह पेश आते हैं. किस तरह आपकी लड़ाईयां हो रही हैं और कैसे आप एक-दूसरे के साथ रहते हैं. ये सारी चीजें जज होती हैं. क्योंकि आप कपल हैं. इसलिए साथ जाने से बेहतर है कि शो में कोई भी कपल अलग-अलग भाग ले.
ऐश्वर्या का कहना है कि रियल लाइफ में भी कपल के बीच झगड़े होते हैं. पर क्योंकि वहां कैमरा नहीं होता है. इसलिए उन्हें जज नहीं किया जाता है. बिग बॉस में कैमरे होने की वजह से कपल की हर हरकत को जज किया जाता है. जो ठीक नहीं है.
मनोरंजन की दुनिया में इन दिनों काफी कुछ हो रहा है. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम एक्टर गुरुचरण सिंह की चिंता उनकी दोस्त भक्ति सोनी को सता रही है. ऐसे में भक्ति ने उनके बारे में एक इंटरव्यू में बात की. वहीं सोनू सूद की फिल्म 'फतेह' और राम चरण स्टारर फिल्म 'गेम चेंजर', शुक्रवार 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई.