
पंचतत्व में विलीन हुए पूर्व CM कल्याण सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेताओं की मौजूदगी में बेटे ने दी मुखाग्नि
Zee News
पुरोहित मंडल ने अंत्येष्टि से पहले शांति पाठ किया. अंत्येष्टि स्थल के बाहर जमा लोगों की भीड़ बाबू जी अमर रहें और जय श्री राम के नारे लगती रही.
नरौरा: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह के पार्थिव शरीर का सोमवार को नरौरा के बच्चा पार्क स्थित अंत्येष्टि स्थल पर दाह संस्कार कर दिया गया. बेटे राजवीर सिंह ने कल्याण सिंह को मुखाग्नि दी. केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, स्मृति ईरानी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और यूपी भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने कल्याण सिंह की चिता को आहुति दी. अपने प्रिय नेता को अंतिम विदाई देने के लिए बंसी घाट पर जनसैलाब उमड़ा.More Related News