न छुट्टी, न त्योहार फिर भी कमाई की बौछार... 'सुपरस्टार' रणबीर की फिल्मों में है ये यूनीक बात
AajTak
रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' का क्रेज जनता के सर चढ़कर बोल रहा है. पहले ही दिन से फिल्म के शोज में जमकर भीड़ रही और बहुत सारे थिएटर्स में वीकेंड के लिए फिल्म के टिकट मिलना मुश्किल हो चुका है. रणबीर की फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तो बनाए ही हैं. मगर उनके स्टारडम को बनाने वाली फिल्मों में एक बहुत अलग बात है.
'एनिमल' के लिए थिएटर्स में जुट रही भीड़ और फिल्म की कमाई के आंकड़े, रणबीर कपूर के स्टारडम का सबसे बड़ा सबूत हैं. ऐसा नहीं है कि रणबीर के हिस्से बॉक्स ऑफिस वाली कामयाबी नहीं आई. लेकिन इसका उनकी कामयाब फिल्मों का स्केल, उनकी कमाई और ऑडियंस के सर पर फितूर उस लेवल का नहीं था, जो इस बार 'एनिमल' के लिए नजर आ रहा है.
'एनिमल' के लिए जनता के क्रेज का नतीजा ये है शाहरुख के बाद सिर्फ रणबीर ही दूसरे बॉलीवुड सुपरस्टार हैं जिसकी फिल्म ने पहले दिन 100 करोड़ रुपये से ज्यादा वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन किया है. 'जवान' जैसी विशाल बॉक्स ऑफिस ब्लॉकबस्टर वाले साल में, 'एनिमल' को दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग मिली है. 'पठान' और 'गदर 2' से भी बड़ी. और पहले ही दिन करीब-करीब 64 करोड़ कमा चुकी 'एनिमल' रणबीर की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म भी है.
टिकट खिड़की पर रणबीर के स्टारडम का सफर रणबीर, बॉलीवुड के सबसे बड़े परिवार कपूर परिवार से आए, जहां हर जेनरेशन से एक बड़ा बॉलीवुड स्टार निकला है. कपूर्स के ट्रेडमार्क गुड लुक्स के साथ आ रहे रणबीर से शुरू से ही सभी को बहुत उम्मीदें थीं. 2007 में जब रणबीर की पहली ही फिल्म 'सांवरिया' बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई, तो बहुत लोगों के मन में सवाल आया कि कहीं उनका नाम फ्लॉप स्टारकिड्स वाली लिस्ट का हिस्सा न बन जाए.
अगले ही साल रणबीर अपने सम्पूर्ण चार्म के साथ 'बचना ऐ हसीनों' में नजर आए और इस फिल्म ने उन्हें बॉक्स ऑफिस पर भी कामयाबी का स्वाद चखाया. 2008 में इस फिल्म से रणबीर की कामयाबी शुरू हुई और 2013 तक उनकी बॉक्स ऑफिस पर पकड़ लगातार बनी रही. अजब प्रेम की गजब कहानी, अनजाना अनजानी, रॉकेट सिंह, रॉकस्टार, बर्फी जैसी फिल्में इसी दौर में आईं. और फिर आई रणबीर की पहली सुपरहिट ये जवानी है दीवानी. वो बॉलीवुड के सबसे बड़े स्टार्स में से एक कहे जाने लगे.
लेकिन इसके ठीक बाद के सालों में रणबीर की बेशरम, रॉय, बॉम्बे वेलवेट और तमाशा वाली फिल्में लाइन से फ्लॉप हो गईं. इन फ्लॉप फिल्मों की लाइन ने ये सवाल खड़ा किया कि क्या रणबीर कभी बॉलीवुड की नई जेनरेशन का वो सुपरस्टार बन पाएंगे, जो आगे चलकर तीनों खान्स- शाहरुख, सलमान, आमिर या ऋतिक रोशन की तरह बॉक्स ऑफिस का भार अकेले उठा ले?
रणबीर के एक्टिंग टैलेंट को लोग हमेशा टॉप क्लास मानते रहे, लेकिन अगर फिल्मों की एक पूरी इंडस्ट्री है तो उसके अपने कमर्शियल गणित भी होंगे ही. और इस गणित में सुपरस्टार बहुत मायने रखते हैं. 2016 के बाद भी रणबीर के खाते में 'जग्गा जासूस' और 'शमशेरा' जैसी फ्लॉप हैं. मगर इस बीच उनकी फिल्में कामयाबी ज्यादा लेकर आईं. ऐ दिल है मुश्किल, संजू, ब्रह्मास्त्र, तू झूठी मैं मक्कार की कामयाबी के बाद अब एनिमल से रणबीर एक पक्के वाले सुपरस्टार कहे जा सकते हैं. मगर रणबीर की इस कामयाबी में एक तगड़ा एक्स-फैक्टर है, जो उन्हें बाकी सुपरस्टार्स से अलग करता है. इस पर नजर डालने के बाद रणबीर की कामयाबी का लेवल समझ में आता है.
मनोरंजन की दुनिया में इन दिनों काफी कुछ हो रहा है. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम एक्टर गुरुचरण सिंह की चिंता उनकी दोस्त भक्ति सोनी को सता रही है. ऐसे में भक्ति ने उनके बारे में एक इंटरव्यू में बात की. वहीं सोनू सूद की फिल्म 'फतेह' और राम चरण स्टारर फिल्म 'गेम चेंजर', शुक्रवार 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई.