नसीरुद्दीन शाह ने अवॉर्ड से बनाए हैं वॉशरूम के हैंडल, बोले- 'मेरी नजर में इनकी वैल्यू नहीं'
AajTak
नसीरुद्दीन शाह ने अपने नए इंटरव्यू में अवॉर्ड्स को लेकर बात की. उनसे पूछा गया था कि क्या यह अफवाह सही है कि आप खुद को मिलने वाले अवॉर्ड्स का इस्तेमाल अपने फार्महाउस के दरवाजों के हैंडल के रूप में करते हैं. इस पर नसीरुद्दीन ने कहा कि हां ये सच है.
बॉलीवुड के सीनियर एक्टर नसीरुद्दीन शाह दशकों से दर्शकों का मनोरंजन करते आ रहे हैं. इन दिनों अपनी वेब सीरीज 'ताज: रेन ऑफ रिवेंज' को लेकर एक्टर चर्चा में हैं. इसके अलावा विवादित बयानों को लेकर भी नसीरुद्दीन सुर्खियां बटोर रहे हैं.अब नसीरुद्दीन शाह ने बताया है कि वह खुद को मिलने वाले अवॉर्ड्स का कैसे इस्तेमाल वॉशरूम के दरवाजे के हैंडल की तरह करते हैं.
अवॉर्ड को बनाया वॉशरूम का हैंडल
नसीरुद्दीन शाह ने अपने नए इंटरव्यू में अवॉर्ड्स को लेकर बात की. उनसे पूछा गया था कि क्या यह अफवाह सही है कि आप खुद को मिलने वाले अवॉर्ड्स का इस्तेमाल अपने फार्महाउस के दरवाजों के हैंडल के रूप में करते हैं. इस पर नसीरुद्दीन की हंसी छूट गई. उन्होंने कहा कि हां ये सच है.
नसीरुद्दीन शाह कहते हैं, 'मुझे इन ट्रॉफियों में कोई वैल्यू नजर नहीं आती. जब मुझे शुरुआती दिनों में अवॉर्ड मिले तो मैं खुश था. लेकिन फिर मेरे चारों ओर ट्रॉफियां जमा होने लगीं. देर-सवेर मैं समझ गया कि ये लॉबिंग का परिणाम हैं. किसी को ये अवॉर्ड उनकी योग्यता के कारण नहीं मिल रहे हैं, इसलिए मैंने उन्हें पीछे छोड़ना शुरू कर दिया.'
उन्होंने आगे कहा, 'उसके बाद जब मुझे पद्म श्री और पद्म भूषण मिला तो मुझे अपने दिवंगत पिता की याद आ गई, जो हमेशा मेरी नौकरी को लेकर चिंतित रहते थे. वो कहते थे कि 'ये फालतू का काम करोगे तो मूर्ख बन जाओगे.' इसलिए जब मैं अवॉर्ड लेने के लिए राष्ट्रपति भवन गया तो मैंने ऊपर देखा और अपने पिताजी से पूछा कि क्या वह ये सब देख रहे हैं. वह देख रहे थे, और मुझे यकीन है कि वह खुश थे. मैं उन अवॉर्ड्स को पाकर खुश था. लेकिन मैं इन प्रतिस्पर्धी अवॉर्ड्स को बर्दाश्त नहीं कर सकता.'
क्यों नहीं पसंद अवॉर्ड्स
मनोरंजन की दुनिया में इन दिनों काफी कुछ हो रहा है. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम एक्टर गुरुचरण सिंह की चिंता उनकी दोस्त भक्ति सोनी को सता रही है. ऐसे में भक्ति ने उनके बारे में एक इंटरव्यू में बात की. वहीं सोनू सूद की फिल्म 'फतेह' और राम चरण स्टारर फिल्म 'गेम चेंजर', शुक्रवार 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई.