नए साल की शुरुआत में वार्डरोब मालफंक्शन का शिकार हो गई ये अमेरिकन सिंगर, Video Viral
AajTak
2022 के खास मौके पर एक्ट्रेस-सिंगर माइली सायरस परफॉर्म कर रही थीं. मगर सिंगर इसी दौरान स्टेज पर वार्डरोब मालफंक्शन का शिकार हो गईं. मगर माइली ने काफी बुद्धिमता के साथ परिस्थिति को संभाला और परफॉर्म करना नहीं छोड़ा.
साल 2022 की शुरुआत हो चुकी है और सारी दुनिया नए साल के जश्न में डूबी हुई है. कोरोना ने भले ही लोगों के जश्न में जरा सी खलल डाल दी है मगर इसके बाद भी जिसे जैसा मौका मिला उसने उस तरह से नए साल का स्वागत किया. 2022 के खास मौके पर एक्ट्रेस-सिंगर माइली सायरस परफॉर्म कर रही थीं. मगर सिंगर इसी दौरान स्टेज पर वार्डरोब मालफंक्शन का शिकार हो गईं. मगर माइली ने काफी बुद्धिमता के साथ परिस्थिति को संभाला और परफॉर्म करना नहीं छोड़ा. Miley Cyrus began 2022 with a wardrobe malfunction. #MileysNewYearsEveParty pic.twitter.com/D3BF4JNA0X
हाल ही में मशहूर कवि कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में सोनाक्षी सिन्हा के रामायण से जु़ड़े सवाल का जवाब न दे पाने वाले पुराने विवाद पर कमेंट किया. इतना ही नहीं एक्ट्रेस की जहीर इकबाल संग इंटरफेथ मैरिज पर भी टिप्पणी कर दी. सोशल मीडिया पर अपने बयान की आलोचना होने के बाद कुमार विश्वास ने सफाई दी है. जानते हैं उन्होंने क्या कहा है.
मुंबई मेट्रो: लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे फिल्म डायरेक्टर श्याम बेनेगल, मुंबई में ली अंतिम सांस
Shyam Benegal Death: फिल्म इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर श्याम बेनेगल का निधन हो गया है. उन्होंने 90 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. मशहूर फिल्म मेकर लंबे समय से बढ़ती उम्र के कारण अस्वस्थ चल रहे थे. देखिए मुंबई मेट्रो.