नई मुसीबत में Urfi Javed, एक्पाइरी तेल खाने से चेहरे का हाल हुआ ऐसा
AajTak
अब सवाल ये है कि आखिर उर्फी के साथ ऐसा क्या हुआ, जो उनके फेस की ऐसी बुरी हालत हो गई. उर्फी ने इस बारे में भी बात की है. उर्फी बताती हैं कि उन्होंने अमेजन से Jivo का ऑलिव ऑयल ऑर्डर किया था.
हमेशा हंसती-मुस्कुराती नजर आने वालीं उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने पहली दफा एक सैड स्टोरी शेयर की है. असल में उर्फी जावेद बीमार पड़ गई हैं. बीमार पड़ने की वजह भी बेहद अजीबोगरीब है. इंस्याग्राम पोस्ट शेयर करते हुए उर्फी ने बीमार होने की पूरी कहानी बताई है, जिसे जानने के बाद कई लोगों थोड़ा झटका लग सकता है.
उर्फी हुईं बीमार उर्फी जावेद हमेशा ही अपने अतरंगी कपड़ों और बेबाकपन के लिये सुर्खियों में रहती हैं. पर इस बार उर्फी ने इंस्टाग्राम पर उन्हें लेकर शॉकिंग चीज शेयर की है. इंस्टाग्राम पर उर्फी ने अपनी एक फोटो शेयर की है, जिसमें उनका चेहरा काफी सूजा हुआ दिख रहा है. उर्फी ने पूरा चेहरा तो नहीं दिखाया, लेकिन हां हाफ फेस देख कर ही उनकी तकलीफ को समझा जा सकता है.
अब सवाल ये है कि आखिर उर्फी के साथ ऐसा क्या हुआ, जो उनके फेस की ऐसी बुरी हालत हो गई. उर्फी ने इस बारे में भी बात की है. उर्फी बताती हैं कि उन्होंने अमेजन से Jivo का ऑलिव ऑयल ऑर्डर किया था. ऑलिव में पहले उन्होंने अपनी फेवरेट मटर पनीर बनाई, जिसे उनके साथ पूरे स्टाफ ने खाया. पनीर खाने के बाद उर्फी की आंखें अचानक सूज गईं.
एयरलाइंस ने किया सतीश कौशिक संग बुरा बर्ताव, बोले- चाहता तो फ्लाइट रोक देता...
क्या ऑलिव ऑयल से बीमार हुईं उर्फी पहले उर्फी को लगा कि ऑलिव ऑयल में खाना खाने के बाद ऐसा नहीं हो सकता है. इसलिये उन्होंने दोबारा ऑयल में फिश पकाई. इसके बाद उर्फी की क्या हालत हो गई है. वो आप फोटो और पोस्ट देख कर समझ सकते हैं. उर्फी का कहना है कि ऑलिव ऑयल एक्सपायरी हो चुका था. इसलिये इसे खाने के बाद 6-7 लोगों के साथ वही हुआ, जो उर्फी के साथ हुआ.
टीवी के बाद ओटीटी पर 'धप्पा' बोलेंगी Monalisa, शेयर किया नया लुक
हाल ही में मशहूर कवि कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में सोनाक्षी सिन्हा के रामायण से जु़ड़े सवाल का जवाब न दे पाने वाले पुराने विवाद पर कमेंट किया. इतना ही नहीं एक्ट्रेस की जहीर इकबाल संग इंटरफेथ मैरिज पर भी टिप्पणी कर दी. सोशल मीडिया पर अपने बयान की आलोचना होने के बाद कुमार विश्वास ने सफाई दी है. जानते हैं उन्होंने क्या कहा है.
मुंबई मेट्रो: लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे फिल्म डायरेक्टर श्याम बेनेगल, मुंबई में ली अंतिम सांस
Shyam Benegal Death: फिल्म इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर श्याम बेनेगल का निधन हो गया है. उन्होंने 90 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. मशहूर फिल्म मेकर लंबे समय से बढ़ती उम्र के कारण अस्वस्थ चल रहे थे. देखिए मुंबई मेट्रो.